Ticker

6/recent/ticker-posts

झाँसी : दिवंगत शिक्षकों की मदद के लिए आगे आया राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ तीन शिक्षकों के परिवारों को 40-40 हजार की चैक दी



झाँसी। अपने दिवंगत शिक्षक साथियों की मदद के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने आर्थिक मदद कर अनुकरणीय पहल की। ज्ञात है कि कोरोना महामारी के मध्य संपन्न हुए पंचायत चुनाव में सैकड़ों शिक्षकों ने निर्वाचन में ड्यूटी की थी। जिससे कोरोना संक्रमित होने के बाद कई शिक्षकों की मृत्यु हो गई। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक न तो उनके परिवार के किसी व्यक्ति को अनुकंपा नियुक्ति दी गई, न ही पारिवारिक पेंशन का लाभ। इससे दिवंगत शिक्षकों के परिवारों पर आर्थिक संकट गहराने लगा । ऐसे में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अपने महासंघ के दिवंगत तीन शिक्षक साथियों के परिवारों को आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया। 



आज जिलाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में महासंघ का प्रतिनिधिमंडल पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिलाटी करके के दिवंगत शिक्षक महेंद्र तिवारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय महेवा के दिवंगत शिक्षक सुजीत श्रीवास्तव तथा प्राथमिक विद्यालय पाडरी के दिवंगत शिक्षक सचिन नामदेव के घर जाकर उनके परिवारीजनों को चालीस-चालीस हजार की चेक प्रदान की। तथा आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर मंडल महामंत्री गिरीश श्रीवास्तव, कुलदीप द्विवेदी, शशिकांत चतुर्वेदी, महामंत्री विनय शर्मा, महेंद्र वर्मा, प्रदीप कुशवाहा, सुधाकर महाजन एवं जितेंद्र सिंह यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ