Ticker

6/recent/ticker-posts

एबीआरएसएम उत्तर मध्य क्षेत्र मीडिया प्रकोष्ठ की आनलाइन बैठक सम्पन्न


  • शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 31 मई
  • 21, 15 व 11 हजार और 51सौ रूपये के मिलेंगे पुरस्कार

मथुरा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अखिल भारतीय मीडिया प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की क्षेत्रश: बैठकों की श्रृंखला के अंतर्गत 11 मई 2021 को उत्तर मध्य क्षेत्र मीडिया टोली कार्यकर्ताओं की आनलाइन बैठक सम्पन्न हुई।    

      बैठक में अखिल भारतीय शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।बताया गया कि प्रतियोगिता दो स्तरों स्कूल और कॉलेज/विश्विद्यालय स्तर पर होगी। शोध पत्र लेखन की अधिकतम शब्द सीमा 3 से 5 हजार शब्द निर्धारित है। प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमशः 21, 15 और 11 हजार तथा 51सौ रुपये के सात सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। शोध पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2021 निर्धारित की गई है। इच्छुक शिक्षक अपने संवर्ग में एबीआरएसएम की वेबसाइट ऑनलाइन शोध पत्र जमा कर सकते हैं। प्रतियोगिता का शुल्क सौ रुपये है।
        बैठक में अखिल भारतीय मीडिया प्रकोष्ठ प्रमुख विजय सिंह ने समाचार लेखन, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मीडिया प्रकोष्ठ की भूमिका एवं सावधानियां विषय पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने निर्देशित किया कि राज्य मीडिया प्रकोष्ठ में कार्य विभाजन प्रिंट मीडिया, इलैक्ट्रोनिक मीडिया और सोशल मीडिया के अनुसार कर किया जाय। साथ ही सभी जिलों में तीन सदस्यीय मीडिया प्रकोष्ठ का गठन किया जाय। प्रतिमाह एक बैठक अवश्य हो। उन्होंने बताया कि 27 व 28 मई को दो दिवसीय मीडिया अखिल भारतीय मीडिया कार्यशाला आयोजित की जाएगी। 
       इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो० जे०पी० सिंघल, राष्ट्रीय महामंत्री शिवानन्द सिंदनकेरा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेन्द्र कपूर, सह संगठन मंत्री ओमपाल सिंह, सचिव डॉ गीता भट्ट, मीडिया प्रकोष्ठ के अखिल भारतीय मीडिया प्रमुख विजय कुमार सिंह, क्षेत्र प्रमुख दर्शन भारती, प्रो सुभाष आठवले, ज्ञानेंद्र नाथ सिंह, उ०प्र० राज्य मीडिया प्रकोष्ठ के सदस्य आशीष मणि, मुकेश शर्मा जिलाध्यक्ष मथुरा एवं बृजेश श्रीवास्तव सहित जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के मीडिया प्रकोष्ठ के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ