वाराणसी। 12 मई। जनपद वाराणसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से संक्रमित होकर व अन्य स्वास्थ्य कारणों से दिवंगत हुए शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के आश्रितों को पारिवारिक पेंशन एवं अनुकंपा नौकरी शीघ्रातिशीघ्र दिए जाने, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए हुए शिक्षकों एवं नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान मई माह से ही किए जाने तथा डबल पैन कार्ड प्रकरण में प्रभावित शिक्षकों की कोई भूमिका न होने के बावजूद जनपद के तमाम शिक्षकों का 2 महीने से अवरुद्ध किए गए वेतन को इसी माह से जारी किए जाने के मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद वाराणसी का एक प्रतिनिधिमंडल आज दिनांक 12 मई को जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय "शेखर" के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह जी से मिला जिसमें राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष ज्योति प्रकाश, गोपेश यादव, जय प्रकाश पाल एवं जिला मंत्री राजन सिंह व डबल पैन कार्ड प्रकरण से प्रभावित शिक्षक रमेश पटेल शामिल थे|
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह जी से आज हुई मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय "शेखर" ने कहा की जनपद वाराणसी में कुल 17 शिक्षक एवं 3 गैर शैक्षणिक कर्मचारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से संक्रमित होकर दिवंगत हुए हैं तथा 2 शिक्षक अन्य कारणों से दिवंगत हुए हैं जिनके आश्रितों को अति शीघ्र पारिवारिक पेंशन एवं अनुकंपा नौकरी दिया जाए जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह जी ने कहा कि इस समय मेरी प्राथमिकता में सर्वोच्च स्थान पर यह मुद्दा है मैंने अपने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि ऐसे समस्त शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के आश्रितों की पत्रावली मंगा ले जिससे उन सभी को उनकी योग्यता अनुसार पदों पर अनुकंपा नियुक्ति दी जा सके तथा प्रभावित शिक्षकों के परिवारों को पारिवारिक पेंशन शीघ्र स्वीकृत की जा सके |
वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय "शेखर" ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि विगत 5 महीने से जनपद में सैकड़ों की संख्या में अंतर्जनपदीय शिक्षक कार्यभार ग्रहण किए हैं तथा लगभग 200 की संख्या में नए शिक्षकों को जनपद के विभिन्न विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कराया गया है परंतु इतना लंबा वक्त गुजर जाने के बावजूद इन शिक्षकों को अभी तक वेतन भुगतान शुरू नहीं किया जा सका है जिसकी वजह से इनका पूरा परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है अतः इन सभी शिक्षकों को इसी माह से वेतन देना सुनिश्चित करें जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षणिक अभिलेखों के सत्यापन के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की विश्वविद्यालय वार टीम बना दी गई है जिसकी रिपोर्ट इस महीने में देने के लिए कहा गया है जिसके प्राप्त होते ही पूरा प्रयास रहेगा कि इन नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन इस माह से भुगतान शुरू कराया जा सके तथा अंतर्जनपदीय शिक्षकों के वेतन के भुगतान की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है किसके लिए उनका लास्ट पे सर्टिफिकेट एवं अन्य डॉक्यूमेंट कार्यालय में मंगवाया जा रहा है|
प्रतिनिधिमंडल ने जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बताया कि जनपद के तमाम शिक्षकों का वेतन पिछले दो माह से डबल पैन कार्ड प्रकरण में उनकी कोई भूमिका ना होने के बावजूद रोक दिया गया है जिसकी जांच करा कर इसी माह से ऐसे शिक्षकों का वेतन निर्गत करने की कृपा करें जिससे इन शिक्षकों के परिवारों को हो रहे आर्थिक संकट से निजात मिल सके इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सेवापुरी ब्लाक के 5 प्रभावित शिक्षकों के प्रकरण पर वहां के खंड शिक्षा अधिकारी से फोन पर वार्ता किया और डबल पैन मामले में सेवापुरी के प्रभावित शिक्षक रमेश पटेल के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली से फोन पर वार्ता किया और उन्हें रमेश पटेल के पैन कार्ड के आधार पर बरेली में भी वेतन भुगतान पा रहे एक शिक्षक के प्रकरण की जांच करके अवगत कराने के लिए कहा तथा प्रतिनिधिमंडल को आश्वश्त किया शेष शिक्षकों का भी जांच कराकर शीघ्र वेतन निर्गत कर दूँगा |
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें