एनपीएस से आच्छादित प्रदेश के लगभग डेढ़ लाख शिक्षकों का जहां हर महीने एनपीएस अंशदान लगातार काटा जा रहा था परंतु सरकारी अंशदान इन शिक्षकों के खाते में नियमित नहीं जमा किया जा रहा था हालत यह हो गई थी की पूरे प्रदेश के बनारस सहित 50 से ज्यादा जिलों में पिछले 13 महीने से सरकारी अंशदान का लगभग 800 करोड़ रुपए शिक्षकों का बकाया था जिसको दिलवाने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश ने पिछले दिसंबर से ही अभियान छेड़ रखा था(संलग्न मीडिया की खबरें देखें)परंतु सफलता नहीं मिली थी इसलिए प्रदेश नेतृत्व आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह जी व प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह जी के निर्देश के क्रम में प्रदेश संयुक्त मंत्री और वाराणसी के जिलाध्यक्ष श्री शशांक कुमार पाण्डेय 'शेखर' परसों वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश श्री रविन्द्र कुमार जी से अपने वाराणसी के साथियों महामंत्री आनंद कुमार सिंह,उपाध्यक्ष गोपेश यादव और मंत्री राजन सिंह के साथ एनपीएस का अब तक का सरकारी बकाया अंशदान जारी करवाने के लिए मिले, जिसके क्रम में वित्त नियंत्रक महोदय आज बजट जारी कर दिया।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें