Ticker

6/recent/ticker-posts

भदोही : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक इकाई ज्ञानपुर का गठन, प्रतीक मालवीय बने अध्यक्ष व अरुण यति बने महामंत्री


जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जुड़े शिक्षकों की बैठक सोमवार को ब्लाक संसाधन केंद्र ज्ञानपुर के परिसर में हुई, इसमें ज्ञानपुर ब्लाक इकाई  का गठन कर प्रतीक मालवीय को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया।

इसी तरह अरुण यति को महामंत्री, प्रभात रंजन-वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदीप उपाध्याय व मृत्युंजय वर्मा को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। चयनित पदाधिकारियों का शिक्षकों ने स्वागत किया। अध्यक्ष प्रतीक ने कहा कि संगठन को मजबूती देने व शिक्षक हितों की लडाई से कभी पीछे नहीं हटेंगे। क्रांतिमान शुक्ल, देवेश मालवीय, निशांत यादव, अजीत राय, रामकुमार दुबे, सरस पांडेय आदि थे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ