Ticker

6/recent/ticker-posts

वाराणसी : पुरानी पेंशन बहाली सहित शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक में बनी रणनीति

दिनांक-११ मार्च २०२१

शिक्षकों के पुरानी पेंशन बहाली एवं जनपद वाराणसी में शिक्षकों के तमाम समस्याओं के समाधान की दिशा में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा दिखाई जा रही अरुचि और हीला-हवाली के खिलाफ कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी की जिला/ब्लाक कार्यकारिणी की आज हुई बैठक में बनी रणनीति..प्रथम चरण में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दिया जायेगा ज्ञापन दूसरे चरण में होगा बड़ा आंदोलन

शिक्षकों-कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाली एवं इसके लिए शिक्षकों-कर्मचारियो का समन्वय समिति बनाने,जनपद के ५०० से ज्यादा शिक्षकों की जबरदस्ती की गई एक दिन की वेतन कटौती को इसी वित्तीय वर्ष में लगवाने,प्रदेश में ६९००० शिक्षक भर्ती के क्रम में जनपद वाराणसी में नियुक्त अध्यापकों को ५ महीने से वेतन न दिए जाने,शिक्षकों के सेवा पुस्तिका में नामिनी का नामांकन कराने,वाराणसी में आये अन्तर्जनपदीय शिक्षकों की सेवापुस्तिका व एलपीसी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा आनलाइन मंगाने, वाराणसी में २००९ बैच के १ हजार से ज्यादा शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने,चयन वेतनमान लगाने के नाम पर शिक्षकों से ब्लाकों में की जा रही ३ हजार से ५ हजार रुपए की वसूली रुकवाने,अध्यापक सेवा नियमावली के विरुद्ध जाकर वाराणसी में विशेष तौर पर शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाने,शिक्षकों के प्रशिक्षण को एनजीओ के माध्यम से न कराकर डायट के विषय विशेषज्ञों से कराने,नई शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की कार्यशाला आयोजित करने, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तमाम कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए धन की व्यवस्था करने के तरीकों पर विमर्श करने तथा वाराणसी में महासंघ का विस्तार पूरे जिले के प्रत्येक न्याय पंचायत में करने पर विचार विमर्श के लिए आज दिनांक ११ मार्च २०२१ को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग जनपद वाराणसी के जिला/ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक नदेसर स्थित पीडब्लूडी के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के संघ भवन में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री और वाराणसी के जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पाण्डेय ने,संचालन जिला महामंत्री आनंद कुमार सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन महिला विंग की जिलाध्यक्षा डा० रमा रुखैयार ने किया |

आज के कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद वाराणसी के जिलाध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव को पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य शिक्षक-कर्मचारी समस्याओं के समाधान के लिए वाराणसी के विशेष परिदृश्य में शिक्षकों-कर्मचारियों का संयुक्त समन्वय समिति बनाने की आवश्यकता पर विचार रखने के लिए विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में बुलाया गया था जिन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के लिए बड़ा आंदोलन खड़ा करने में शिक्षकों का सहयोग मांगा और कहा कि पुरानी पेंशन बहाली एक बहुत बड़ा मुद्दा है जिसमें किसी अकेले संगठन के तरफ से किया गया प्रयास नाकाफी होगा अपितु इसके लिए सभी कर्मचारी शिक्षक संगठनों को एक मंच पर आकर संयुक्त प्रयास करना होगा जिसमें शिक्षकों की बड़ी संख्या का प्रतिनिधित्व कर रहे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है जिसकी शुरुआत बनारस से होनी चाहिए |

वाराणसी में शिक्षक-कर्मचारियों के तमाम अधिकारों का हनन कर रहे अधिकारियों से निपटने के लिए एक संयुक्त मोर्चा बनाने पर जोर देते हुए शशिकांत श्रीवास्तव ने कहा कि चाहे शिक्षा विभाग का शीर्ष अधिकारी हो चाहे अन्य कार्मिक विभाग का अधिकारी वह अब अपने संस्थान के मुखिया की भूमिका में नहीं रह गया है न हि वह अपने शिक्षकों कर्मचारियों से किसी तरह का भावुक जुड़ाव रखता है अपितु अब वह पेशेवर राजनीतिज्ञ हो गया है जिसका उद्देश्य अपने शिक्षकों-कर्मचारियों का शोषण करना मात्र हो गया है जो कि खतरनाक परंपरा की शुरुआत है जिसका विरोध शिक्षक एवं कर्मचारी अकेले-अकेले लड़कर नहीं कर सकते इसलिए उन्हें एक दूसरे के साथ आने की आवश्यकता है जिसके लिए में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी के विजनरी एवं कर्मठी जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पाण्डेय "शेखर" का आह्वान करता हूं |

आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सभी जिला ब्लाक पदाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि जनपद वाराणसी मे शिक्षकों की ड्यूटी लगातार गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाने के खिलाफ अगले सप्ताह जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर विरोध किया जायेगा और उनसे मांग किया जायेगा कि जनपद वाराणसी में  शिक्षकों के साथ किए जा रहे इस अन्याय को रोका जाय |

इसके अलावा सर्वसम्मति से यह भी तंय हुआ कि प्रदेश में ६९००० भर्ती के क्रम में जनपद वाराणसी में नियुक्त अध्यापकों को ५ महीने से नहीं मिले वेतन को दिए जाने,जनपद के ५ सौ से ज्यादा शिक्षकों के एक दिन के अवरुद्ध वेतन को अवमुक्त करने,शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाओं में नामिनी का नामांकन कराने,वाराणसी में आये अन्तर्जनपदीय शिक्षकों की सेवापुस्तिका व एलपीसी आनलाइन मंगाने,२००९ बैच के १ हजार से ज्यादा शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने,अध्यापक सेवा नियमावली के विरुद्ध जाकर शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाने के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भी ज्ञापन दिया जायेगा और यदि इन मुद्दों पर उनके द्वारा शीघ्र उचित कार्यवाही करके शिक्षकों को राहत नहीं दी गई तो संगठन अन्य उच्चाधिकारियों को भी इन मुद्दों से अवगत करायेगा तथा फिर भी समाधान नहीं हुआ तो जनपद में शिक्षकों के साथ बड़ा आंदोलन भी किया जायेगा |

आज के बैठक में तंय हुआ कि एनपीएस कटौती से आच्छादित शिक्षकों के १४ महीने से बकाया एनपीएस अंशदान को उनके एनपीएस खातों में शीघ्रातिशीघ्र जमा कराने एवं विशिष्ट बीटीसी २००९ बैच के एक हजार शिक्षकों के चयन वेतनमान में हुई गड़बड़ी को दूर कराने के लिए लेखाधिकारी वाराणसी एवं वित्त नियंत्रक को लिखित ज्ञापन देते हुए वार्ता किया जायेगा |

शिक्षकों को एनजीओ के माध्यम से दिलवाये जा रहे प्रशिक्षण को रोकवाने एवं इनका प्रशिक्षण डायट के योग्य विषय विशेषज्ञों से ही कराने के लिए एक अभियान छेड़ा जायेगा जिसके प्रथम चरण में डायट सारनाथ वाराणसी के प्राचार्य को ज्ञापन दिया जायेगा एवं इसके लिए प्रदेश व्यापी अभियान चलाने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शीर्ष नेतृत्व से भी निवेदन किया जायेगा |

आज के बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तमाम जिला/ब्लाक पदाधिकारी उपस्थित थे जिनमें शशांक कुमार पांडेय"शेखर",आनंद कुमार सिंह,डॉक्टर रमा रुखैयार,सत्य प्रकाश पाल,डॉक्टर दिनेश चंद्र,राजन सिंह,रितु ओबरॉय सुनीता दीक्षित,गीता गुप्ता,सुधारानी,प्रीति गुप्ता,गोपेश यादव,संजीव त्रिपाठी,उपेंद्र नाथ पांडेय,अनुराधा सिंह,अरविंद द्विवेदी आनंद सिंह,आनंद दुबे,राम तीरथ पटेल शशि भूषण त्रिपाठी,गौरव राय,प्रशांत मोहन गिरी,विजय गुप्ता,अरविंद द्विवेदी रविशंकर सिंह संजीव नीलगिरी राजेश कुमार चौबे, जगदीश प्रसाद उपस्थित थे |
प्रेषक:
शशांक कुमार पाण्डेय "शेखर"
(प्रदेश संयुक्त मंत्री/जिलाध्यक्ष वाराणसी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश-प्राथमिक संवर्ग)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ