Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्रा0सं0) के प्रतिनिधियों को नीतिगत मामलों में भागीदारी सुनिश्चित करने के संबंध में एडी बेसिक विंध्याचल मण्डल का आदेश

मण्डल मीरजापुर

       उत्तर प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) मण्डल मीरजापुर के समस्त जनपद (मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही) के श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय जी को श्री अखिलेश मिश्र संयोजक, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, मण्डल- -मीरजापुर (प्रा० संवर्ग) के पत्र दिनांक: 09-03-2021 के अनुसार शासन/ विभाग द्वारा दिये गये नियमों के आलोक में नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। का आदेश जारी किया गया। 
      इस पत्र के लिए मण्डल मीरजापुर व मण्डल के समस्त जनपद के पदाधिकारियों के सहयोग विशेषकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ.प्र. जनपद मीरजापुर के संरक्षक बड़े भाई श्री #ओमप्रकाश_सिंह जी व संयोजक #दीपक_सिंह_ध्येय जी का आभार व्यक्त करता हूँ। 

    श्रीमान डॉ० फतेह बहादुर सिंह महोदय जी मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक). विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर* को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मण्डल मीरजापुर परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। (अखिलेश मिश्र "वत्स", मण्डल संयोजक, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग मण्डल मीरजापुर मोबाइल नम्बर 9415469284)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ