Ticker

6/recent/ticker-posts

वाराणसी : वरिष्ठ शिक्षकों का वेतन कनिष्ठ से कम होने की विसंगति विषय पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने आयोजित की गोष्ठी, हरहुआं ब्लाक की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से हुआ गठन

  • राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) जनपद वाराणसी की हरहुआं ब्लाक की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से हुआ गठन 
  • नागेंद्र प्रताप सिंह जी संरक्षक, गोपेश यादव जी अध्यक्ष तथा शशिभूषण त्रिपाठी जी बने महामंत्री

आज दिनांक 7 दिसम्बर 2020 को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत हरहुआ के बेलवरिया बीआरसी स्थित मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) जनपद वाराणसी के बैनर तले हरहुआ ब्लाक के शिक्षकों से उनकी समस्याओं को जानने के लिए प्रत्यक्ष संवाद एवं हरहुआ ब्लाक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की इकाई के गठन का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद वाराणसी के जिला संयोजक शशांक कुमार पाण्डेय "शेखर" ने संचालन सहसंयोजक सत्यप्रकाश पाल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन नागेंद्र प्रताप सिंह ने किया |
आज के बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षकों ने महासंघ के जनपदीय प्रतिनिधिमंडल को अपनी तमाम समस्याओं से अवगत कराया जिसमें प्रमुख रूप से एक ही बैच के शिक्षकों के बीच चयन वेतनमान लगने के बाद वरिष्ठ शिक्षक का वेतन अपने कनिष्ठ से कम हो जाने का विषय प्रमुख रहा इस विसंगति पर विशिष्ट बीटीसी 2007 बैच के उपस्थित शिक्षकों की तरफ से शशिभूषण त्रिपाठी ने बताया कि विशिष्ट बीटीसी 2007 बैच के जिन शिक्षकों की नियुक्ति फरवरी 2009 में हुई उनका वेतन दस वर्ष की सेवा के बाद मिलने वाले चयन वेतनमान लगने के बाद अपने ही बैच के उन शिक्षकों के दस वर्ष बाद लगने वाले चयन वेतनमान से कम हो गया है जिनकी नियुक्ति जुलाई 2009 में हुई है क्योंकि जिन शिक्षकों की नियुक्ति फरवरी 2009 में हुई उन्हें जब फरवरी 2019 में चयन वेतनमान दिया गया तो इसके अन्तर्गत मिलने वाला एक वेतन-वृद्धि नहीं दिया गया जबकि वे शिक्षक जिनकी नियुक्ति जुलाई 2009 में हुई थी उन्हें जब जुलाई 2019 में चयन वेतनमान दिया गया तो इसके अन्तर्गत मिलने वाला एक वेतन-वृद्धि दिया गया जिसकी वजह से छः महीने वरिष्ठ शिक्षक का अपने से छः महीने कनिष्ठ शिक्षक के मुकाबले वेतन कम हो गया है जो शासन के उस शासनादेश का खुला उल्लंघन है जिसमें कहा गया है कि किसी भी दशा में वरिष्ठ शिक्षक का वेतन उसके कनिष्ठ से कम नहीं हो सकता है |











आज के उपरोक्त शिक्षक संवाद के बाद सर्वसम्मति से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग जनपद वाराणसी की सर्वसम्मति से हरहुआ ब्लाक इकाई का गठन किया गया जिसमें नागेंद्र सिंह को संरक्षक,गोपेश यादव को अध्यक्ष,सुधीर कुमार सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शशिभूषण त्रिपाठी को महामंत्री,अमिय रत्न पाठक को कोषाध्यक्ष, योगेन्द्र कुमार मिश्र एवं रत्नेश कुमारी पाण्डेय को उपाध्यक्ष,दिनेश कुमार को संयुक्त महामंत्री, मुकेश कुमार सिंह और अखिलेश कुमार पाण्डेय को मंत्री तथा अभिषेक राय को मीडिया प्रभारी बनाया गया |
आज के कार्यक्रम में जिला संयोजक शशांक कुमार पाण्डेय "शेखर",सह संयोजक आनंद कुमार सिंह,सत्यप्रकाश पाल,डा० दिनेश चंद, नागेंद्र सिंह,प्रमोद पाण्डेय,विजय सिंह, सीमा यादव, राजीव सिंह,अरविंद सिंह, योगेन्द्र कुमार, गोपेश यादव, बृजेश सिंह,शशिभूषण त्रिपाठी, राजीव कुमार सिंह,अमिय रत्न पाठक, योगेन्द्र मिश्रा,अखिलेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकायें उपस्थित थे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ