Ticker

6/recent/ticker-posts

वाराणसी : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक बीएसए से मिले

आज 2 दिसम्बर को

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद वाराणसी के प्रतिनिधिमंडल की जिला बेसिक शिक्षाधिकारी वाराणसी श्री राकेश सिंह जी से जनपद वाराणसी में चल रही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सदस्यता अभियान एवं ब्लाक कार्यकारिणी के गठन के दौरान शिक्षकों से संवाद केआज दिनांक 2 दिसम्बर 2020 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद वाराणसी का प्रतिनिधिमंडल जिला संयोजक शशांक कुमार पाण्डेय "शेखर" के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी वाराणसी श्री राकेश सिंह जी से सौहार्दपूर्ण माहौल में मिला और उन्हें अवगत कराया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शासन से मान्यता प्राप्त संगठन है जिसके प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के क्रम में जनपद वाराणसी में सदस्यता अभियान/शिक्षक संवाद/ब्लाक कार्यकारिणी का गठन चल रहा है जिसमें चुने गए पदाधिकारियों को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को आपके सम्मुख रखने के लिए अधिकृत किया गया है अतः राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला/ब्लाक पदाधिकारियों को जिला/ब्लाक में आपके स्तर से आयोजित होने वाले समन्वय बैठकों में मान्यता प्राप्त संघों के शासनादेश के क्रम में शिक्षक समस्याओं पर वार्ता के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया जाय एवं इस आशय का पत्र भी संबंधित नगर/ब्लाकों के खण्ड शिक्षाधिकारियों को जारी किया जाय जिसे बेसिक शिक्षाधिकारी महोदय ने स्वीकार करते हुए पत्र जारी करने के लिए सहमति व्यक्त किया और बताया कि आपके संगठन की मान्यता संबंधी एवं जनपद कार्यकारिणी के मनोनयन संबंधी पत्र मुझे आप सबके प्रदेश संगठन द्वारा विगत महीने प्राप्त हुआ है|  

आज के बैठक के दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल से जिला बेसिक शिक्षाधिकारी महोदय ने मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को सफल बनाने के लिए सहयोग करने के लिए कहा जिस पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मूल प्रकृति शिक्षा और छात्र उन्यन में योगदान की ही है | जनपद वाराणसी में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तमाम जिला पदाधिकारी एवं ब्लाक पदाधिकारी ए आर पी/शिक्षक संकुल के रूप में शिक्षकों के बीच मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं |बेसिक शिक्षाधिकारी को बताया गया की राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी डा० दिनेश चंद,परमा विश्वास एआरपी के रूप में सत्यप्रकाश पाल,आशा पाठक शिक्षक संकुल के रूप में तथा गोपेश यादव आई सी टी के जिला प्रशिक्षक के रूप में लगातार शिक्षण गतिविधियों में न केवल स्वयं संलग्न है अपितु शिक्षकों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं | 

आज के वार्ता के दौरान बीएसए महोदय को जनपद वाराणसी में चल रहे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सदस्यता अभियान एवं ब्लाक कार्यकारिणी के गठन के चल रहे कार्य से अवगत कराते हुए महासंघ की प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि ब्लाकों का गठन पूर्ण करके राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का जिला अधिवेशन किया जायेगा जिसमें बेसिक शिक्षा मंत्री आदरणीय सतीश चन्द्र द्विवेदी जी को भी आमंत्रित किया जायेगा जिसमें आपसे भी सहयोग की अपेक्षा रहेगी जिस पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी महोदय ने सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया |

आज की वार्ता में महासंघ ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से भी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को अवगत कराया तथा उसको शीघ्र हल करने के लिए आग्रह किया जिसको अतिशीघ्र हल करने का बीएसए महोदय ने आश्वासन दिया |

आज की वार्ता के उपरान्त महासंघ की प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की स्मारिका "शैक्षिक संकल्प" जिला बेसिक शिक्षाधिकारी महोदय को भेंट किया |
आज की वार्ता के दौरान महासंघ की प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक शशांक कुमार पाण्डेय "शेखर",सह संयोजक क्रमशः आनंद कुमार सिंह, सत्यप्रकाश पाल, दिनेश चंद,प्रभाकर द्विवेदी, उपेन्द्र नाथ पाण्डेय तथा आराजीलाइन्स ब्लाक के संजीव त्रिपाठी शामिल थे |

  मीडिया प्रभारी
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ