Ticker

6/recent/ticker-posts

बुलंदशहर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल बीएसए से मिला, विभिन्न शैक्षिक समस्याओं पर की वार्ता

आज दिनांक 7 सितंबर 2020 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय बुलन्दशहर से मिला और विभिन्न शैक्षिक समस्याओं पर वार्ता की गई।

1- Unlock guide lines मे वर्तमान में जब teachers को 20 /21 सितंबर से बुलाने के आदेश है तो क्यों बुलाया जा रहा है। आपका आदेश निकलना चाहिए ।
कल इस संदर्भ में फिर मिला जायेगा।

2- खुर्जा विकास क्षेत्र मे संकुल शिक्षक चयन मे महा भ्रष्टाचार है। एक संकुल का शिक्षक दूसरे संकुल का शिक्षक बना दिया गया है । दो ARP यशवंत सिंह और भूपेंद्र दत्त शर्मा ने पैसे लेकर चयन किया है और शासनादेश की अवहेलना की गई है।
BSA महोदय ने इसे गंभीर बात माना और जांच कर कार्रवाई के लिए लिखित मे लेने को कहा है ।

3- Form 16 नहीं आये हैं।
बताया गया कि दो तीन दिन में उपलब्ध होंगे।

4- पिछले सत्र के समायोजित teachers को अब भी परेशान किया जा रहा है।
बताया गया कि आज रात ही जिलाधिकारी महोदय के साथ meeting मे बात रखकर समस्या हल की जायेगी।

5- सत्य की आवाज उठाने वाले teachers को कुछ दलाल एंड खंड शिक्षा अधिकारियों  द्वारा परेशान किया जा रहा है।
BSA महोदय के कहने पर लिखित मे शिकायत दी गई है।

6- Teachers की duty BLO या सुपरवाइजर मे न लगाई जाये। लिखित में निर्वाचन कार्यालय बुलन्दशहर को दिया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ