Ticker

6/recent/ticker-posts

बांदा : अध्यापकों के खिलाफ अराजक तत्वों के हमले की घटनाएं बढ़ने से शिक्षक चिंतित, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने डीएम से की दोषियों के खिलाफ काईवाई व शिक्षकों की सुरक्षा की मांग

  • शिक्षकों ने डीएम से की सुरक्षा व गश्त की मांग

बांदा : परिषदीय विद्यालयों में निरंतर अध्यापकों के खिलाफ अराजकतत्वों के हमले की घटनाएं बढ़ने से शिक्षक चिंतित है। उन्होंने जिलाधिकारी से सुरक्षा की मांग की है। शिक्षकों के उत्पीड़न, भयाक्रांत करने की बढ़ रही घटनाओं के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल से भेंट की। कलेक्ट्रेट पहुंचे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल अध्यक्ष विद्याभूषण पटेल, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिलाधिकारी से कहा कि बीते कुछ दिनों से परिषदीय विद्यालयों में अराजकतत्वों ने परिसर में घुसकर आपत्तिजनक हथियार, सामग्री लेकर अध्यापकों के साथ गाली-गलौज, दुर्व्यवहार किया। जानमाल की धमकियां दी जा रही हैं। 28 अगस्त को ग्राम पल्हरी के विद्यालय में एक ग्रामवासी ने पेट्रोल की बोतल और हथियार लेकर अध्यापकों के साथ दुर्व्यवहार किया। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर बड़ोखर खुर्द ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरेह में एक ग्रामीण ने फावड़ा लेकर गाली-गलौज और धमकी दी। शिक्षकों ने मांग की है कि उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेकर सुरक्षा के ठोस उपाय करें। क्षेत्रों में पुलिस विभाग दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करे। शिक्षक जसवंत सिंह, रामनरेश पाल, पंकज आदि रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ