Ticker

6/recent/ticker-posts

गोरखपुर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने की पदोन्नति की मांग, बीएसए को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर : 22 सितंबर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद गोरखपुर प्राथमिक संवर्ग के जिला संयोजक भारतेन्दु यादव एवं जिला सह संयोजक नीरज शाही के नेतृत्व में वर्ष 2010 से प्राथमिक के सहायक अध्यापकों की पदोन्नत के संदर्भ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद गोरखपुर को ज्ञापन दिया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गोरखपुर के जिला संयोजक भारतेंदु यादव एवं सहसंयोजक नीरज शाही ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर को अवगत कराया कि वर्ष 2010 से नियुक्त शिक्षकों का पदोन्नति आज तक तो नहीं हो पाई है विभागीय सूचना के अनुसार अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में जनपद गोरखपुर में 391पद जूनियर हाई स्कूल सहायक अध्यापक की दिखाई गई है, इसलिए शैक्षिक महासंघ आपसे मांग करता है कि गोरखपुर के शिक्षकों को बरियता देते हुए पदोन्नति की जाय, जो नितांत आवश्यक है।
ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजीत राय, अरविंद यादव, चंद्रभान प्रसाद, प्रिंस इंद्रमणि मो. आसिम, सुरेश पासवान, आयुष मिस्र,पंकज पांडेय सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ