Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रतापगढ़ : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बिहार ब्लॉक की कार्यकारिणी का विस्तार, 14 पदाधिकारियों ने ली शपथ


दिनांक 20 सितम्बर रविवार को विकास खंड बिहार की कार्यकारिणी का विधिवत गठन ब्लॉक संसाधन केंद्र बाघराय में संपन्न किया गया ।
 बिहार ब्लॉक इकाई के गठन हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक संसाधन केंद्र बाघराय में आयोजित बैठक के दौरान  14 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जनपदीय अध्यक्ष अशोक राय द्वारा की गई ।
     उक्त बैठक में सर्व सम्मति से सम्यक विचारोपरांत निम्नांकित पदाधिरियों  
 रमेश कुमार सिंह  ब्लॉक अध्यक्ष
 मनोज कुमार मिश्र - महामंत्री 
रणजीत यादव - कोषाध्यक्ष
अखिलेश कुमार सिंह - वरि.उपाध्यक्ष
जगत नारायण माली - उपाध्यक्ष
प्रभात कुमार मिश्र- संयुक्त महामंत्री
मनोज कुमार - संगठन मंत्री
कृष्ण कुमार शुक्ल- संयुक्त मंत्री
राघवेन्द्र भूषण मिश्र - संयुक्त मंत्री
ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह - संयुक्त मंत्री
अशोक कुमार चतुर्वेदी - मंत्री
राम प्रताप सेन- मंत्री
अनुपम वर्मा - मंत्री
 व राजेश कुमार शुक्ल को संयोजक के दायित्व निर्वहन हेतु घोषित किया गया ।

  सभी पदाधिकारियों को जनपदीय अध्यक्ष द्वारा माला पहनाकर तथा देव वृक्ष- "समी" प्रदान करके दायित्व बोध कराया गया एवम् शपथ ग्रहण कराई गई ।
  कार्यक्रम में  सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना करने के पश्चात महामंत्री  मनोज कुमार मिश्र द्वारा सभी जनपदीय पदाधिकारियों एवं उपस्थित शिक्षकों का स्वागत किया गया । 
जनपदीय अध्यक्ष अशोक राय ने शिक्षकों की सेवा शर्तों के साथ किसी भी अधिकारी को खिलवाड़ ना करने की चेतावनी देते हुए शिक्षक हित में अग्रणी भूमिका में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की रीति नीति का जिक्र किया एवम् शिक्षक , शिक्षार्थी व समाज के लिए अहम भूमिका में आगे रहने का आवाहन किया । शिक्षकों के शोषण के विरुद्ध मजबूत आवाज उठाने की बात कही और शिक्षक हित के लिए कटिबद्धता दोहराते हुए सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई ।


 नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने अपने कर्तव्य के प्रति तथा विकास खंड के शिक्षकों के हित चिंतन हेतु सदैव सजग प्रहरी के रूप में कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।
 कार्यक्रम को जनपदीय मंत्री डॉ दिनेश कुमार पाण्डेय , विकास खंड शिवगढ़ के अध्यक्ष सुशील कुमार द्विवेदी,विकास खंड बिहार के नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष रणजीत यादव आदि पदाधिकारियों ने संबोधित किया ।
  संचालन जनपदीय महामंत्री जय प्रकाश पाण्डेय व आभार प्रदर्शन विकास खंड बिहार के संगठन मंत्री मनोज कुमार ने किया ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ