Ticker

6/recent/ticker-posts

मेरठ : बीएसए से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल, अन्तर्जनपद से पदावनत होकर आये शिक्षकों को पूर्ण वेतन देने की रखी मांग



मेरठ : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों की गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ एक बैठक हुई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री डा.छोटू राम ने बताया कि संघ की ओर से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को बीएसए के समक्ष रखा गया। उन्होंने कहा कि विभिन्न दरों में जनपद में स्थान्तरित होकर आए सैकड़ों पदानवत शिक्षकों को पूर्ण वेतन दिया जाना और इन शिक्षकों को चयन वेतनमान का लाभ दिये जाने सहित अन्य प्रमुख मुद्दे शामिल है। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी मेरठ ने चयन वेतनमान की बात को मान लिया है और जल्द ही इसके लिए आदेश जारी करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और जल्द ही इनके समाधान का आश्वासन दिया। डा. राम ने बताया राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी मेरठ को स्पष्ट कर दिया कि अगर शिक्षकों की समस्या जल्द हल नहीं होती तो संघ कोविड-19 में भी आंदोलन की राह पकड़ने के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की इस बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मेरठ के जिलाध्यक्ष विकेश ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष विनय चौधरी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ