राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की विकासखंड गौरा इकाई में 12 सदस्यीय पदाधिकारी कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया गया। पूर्व सूचना के अनुसार प्राथमिक विद्यालय फतनपुर में कोविड-19 के मानक का पालन करते हुए विकासखंड की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा जनपदीय अध्यक्ष अशोक राय द्वारा की गई।
विकास खंड के अध्यक्ष पद हेतु श्री विनोद कुमार शर्मा महामंत्री श्री धर्मेंद्र कुमार मौर्य कोषाध्यक्ष पद पर श्री श्याम शंकर तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में श्री जंग बहादुर रजक उपाध्यक्ष हेतु श्रीमती विनीता सिंह श्री अरुण कुमार भारती व मोहम्मद साद अंसारी के अलावा संगठन मंत्री श्री शशिकांत मिश्र संयुक्त मंत्री श्री राजन मिश्र संयुक्त मंत्री श्रीमती उर्मिला मिश्रा व मंत्री के रूप में श्री बाल किशुन सरोज तथा श्री सुशील कुमार मिश्र को दायित्व सौंपा गया सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जनपदीय अध्यक्ष अशोक राय द्वारा 'देव वृक्ष समी' प्रदान करके एवं माल्यार्पण करते हुए दायित्व निर्वाहन का बोध कराया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य शिक्षक साथियों को गीता प्रेस गोरखपुर की 'सुंदरकांड' की अंश पुस्तक वितरित की गई।
उक्त कार्यक्रम में जनपदीय संयुक्त मंत्री डॉ अतुल कुमार त्रिपाठी व श्री राजेश कुमार मौर्या जनपदीय मंत्री डॉक्टर दिनेश कुमार पांडे विकासखंड सदर के महामंत्री श्री संतोष कुमार मिश्रा विकासखंड शिवगढ़ के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार द्विवेदी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा शिक्षकों के हित हेतु उपलब्ध कराए गए प्लेटफार्म पर बेहतर रूप में कार्य करने के संकल्प को दोहराते हुए शिक्षकों के बीच अपनी बातें रखी एवं शिक्षक हित के लिए एक उत्तम व उचित माध्यम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ को बताया गया ।
कार्यक्रम का संचालन महासंघ के जनपदीय महामंत्री जय प्रकाश पांडे एवं आभार प्रदर्शन विकासखंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जंग बहादुर रजक जी द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें