सिद्धार्थनगर : 20 अगस्त। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिद्धार्थनगर का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला जिसमें मुख्य रुप से उस्का ब्लाक में अनेकों शिक्षकों के सर्विस बुक अपूर्ण एवं प्रमाणित न होने, सामूहिक बीमा के रूप में 2014 के बाद 87 रुपये की कटौती बंद करने और कटी हुई धनराशि वापस करने के संबंध में वार्ता हुई। बीएसए/एडी बेसिक ने आश्वस्त किया किसी शिक्षक को परेशान होनें की आवश्यक्ता नहीं है शीघ्र ही इस प्रकरण के निस्तारण हेतु एक कमेटी गठित कर दी जायेगी। अवशेष ब्लाकों के शिक्षकों का चयन वेतनमान स्वीकृत हो चुका है , मिठवल में कुछ आपत्ति है, जोगिया का भी शीघ्र हो जायेगा। इस अवसर पर संगठन की पत्रिका भी बीएसए/एडी बेसिक को भेंट की गई।
प्रतिनिधि मण्डल में उपाध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ,उस्का ब्लाक अध्यक्ष शिवपाल सिंह कोषाध्यक्ष अमित पाण्डेय भी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें