Ticker

6/recent/ticker-posts

मथुरा : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक संयोजक एवं सह संयोजक घोषित


मथुरा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार संगठन का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं जिला महामंत्री अंजना शर्मा ने संयुक्त रूप से ब्लॉक मथुरा, मांट, बल्देव के संयोजक और सह संयोजक घोषित करने के साथ ही उ०प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ से इस्तीफा देकर शैक्षिक महासंघ में शामिल हुए देवेंद्र कुमार को जिला उपाध्यक्ष बनाया है।
     जिला मीडिया प्रभारी गोवर्धनदास गुप्ता ने बताया है कि शैक्षिक महासंघ को जनपद में विस्तार देते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं जिला महामंत्री अंजना शर्मा द्वारा कमला पब्लिक स्कूल गोपाल नगर मथुरा में सोमवार को सायंकाल आयोजित बैठक में सुरेंद्र पाल सिंह यादव को ब्लॉक मथुरा संयोजक एवं शुरूचि सिंह, उमेश गर्ग, जितेंद्र मित्तल तथा विष्णु सिंह को सह संयोजक नियुक्त किया है। 
     इसी प्रकार ब्लॉक मांट में संयोजक याघवेंद्र भारद्वाज को एवं सह संयोजक नारायण हरि शर्मा और संजीव चाहर को बनाया गया है। बल्देव ब्लॉक के लिए सुरेश कुमार उपाध्याय को ब्लॉक संयोजक एवं प्रमोद कुमार चौधरी को सह संयोजक नियुक्त किया है।
      उ०प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों की समस्याओं की अनदेखी करने  एवं समस्याओं के प्रति उदासीन रहने के कारण क्षुब्ध होकर संगठन से त्यागपत्र देकर आये देवेंद्र कुमार को शैक्षिक महासंघ की सदस्यता प्रदान कर जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
      इस अवसर पर सभी नियुक्त पदाधिकारियों कों शैक्षिक महासंघ की रीति- नीति एवं सिद्धांतो से अवगत कराया। अध्यापकों व संघठन के हित में कार्य करने निर्देश दिए।
        संयोजक एवं सह संयोजकों की नियुक्ति पर प्रादेशिक संयुक्त महामंत्री डॉ० कमल कौशिक, अंजलि पंवार, ऊषा पचौरी, सत्यप्रकाश शर्मा, हरीओम गुप्ता, वीरेंद्र शर्मा, देवदत्त शर्मा, सूर्यवीर यादव, अनुरुद्ध कौशिक, जगदीश पाठक, संजीव अग्रवाल, बच्चू सिंह, राधाबल्लभ शर्मा, भगवान सिंह पचौरी, वीरेन्द्र सिंह, नरेंद्र गौतम, रवींद्र चौधरी, प्रमोद चौधरी आदि सैकड़ो शिक्षक- शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त किया है।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ