- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल
शाहजहांपुर : 26 अगस्त। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी से मिला। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में शिक्षकों को सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु अनावश्यक ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर न बुलाया जाये। ऑनलाइन ही सूचनाओं का संकलन किया जाये।कोरोना योद्धा को मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ शिक्षकों को भी दिया जाये। ब्लॉक संसाधन केन्द्र ददरौल को जाने वाले रास्ते में अत्यधिक जलभराव होने के कारण शिक्षकों को कार्यालय में पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जब तक समस्या का समाधान न हो जाये कार्यालय को कहीं अन्य स्थान्तरित कर दिया जाये। महासंघ महामंत्री महेन्द्र सिंह ने महिला शिक्षकों को मिलने वाले वाल्यकाल देखभाल अवकाश में हो रही दिक्कत के बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया। वाल्यकाल देखभाल अवकाश समय से महिला शिक्षकों को नहीं मिल पा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा समस्त समस्याओं का जल्द ही निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया।
जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह ने वित्त एवं लेखाधिकारी से कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह में कर दिया जाये, शिक्षकों को बार -बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े।सभी शिक्षकों की सैलेरी महीने की एक तारीख को मिल जाये ये भी सुनिश्चि किया जाये। जिला कोषाध्यक्ष अवधेश मैथिल ने जीपीएफ पर्ची एवं फॉर्म 16 शिक्षकों को जल्द ही उपलब्ध कराने को कहा।लेखाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर फॉर्म 16 उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में राकेश उपाध्याय, वीर पाल सिंह, उपेंद्र गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें