Ticker

6/recent/ticker-posts

उरई (जालौन) : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक सम्पन्न, 51 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ली महासंघ की सदस्यता, कस्तूरबा संवर्ग (विंग) का हुआ गठन



  • 51 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ली महासंघ की सदस्यता 
  • कस्तूरबा संवर्ग (विंग) का हुआ गठन
  • सोनल तिवारी बनी जिला संयोजक
  • कोरोना वायरस के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

उरई (जालौन) दिनांक 17 मार्च 2020। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 (प्राथमिक संवर्ग) जनपद इकाई जालौन की महत्वपूर्ण बैठक नगर शिक्षा संसाधन केन्द्र उरई में महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन महासंघ के जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने किया। बैठक में महासंघ के पूर्व पदाधिकारियों द्वारा यूटा (यूनाईटिड टीचर्स एसोसिएशन) में शामिल होने के लिये अनर्गल प्रलाप करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत, पूर्व कोषाध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी व पूर्व लेखा परीक्षक ऑडीटर सुरेश वर्मा सहित कतिपय लोगों द्वारा दिये गये त्याग पत्रों को स्वीकार करने एवं पूर्व के वर्षों में इन लोगों द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नाम से सदस्यता शुल्क की धनराशि जमा करने एवं व्यय में किये गये अनियमितताओं व गबन की जांच हेतु एक अनुशासन समिति/जांच समिति गठित किये जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। अनुशासन समिति/जांच समिति इन तथ्यों की जांच करेगी कि महासंघ के नाम से सदस्यता शुल्क की धनराशि में से जिला इकाई व प्रदेश इकाई के अंश प्रेषण एवं व्यय पत्रों में की गयी अनियमितता की जांच तथा गबन की गयी धनराशि की वसूली के वैधानिक उपायों को सुझाव देने तथा जांच रिपोर्ट के अनुसार कतिपय लोगों के त्याग पत्र स्वीकार करने की संस्कृति जांच समिति करेगी। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस COVID-19 के सम्बन्ध में समाज में जागरूकता बढ़ाने तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की सम्बन्धित टीमों के साथ समन्वय बनाकर कोरोना वाइरस से लड़ने के लिये आवश्यक जागरूकता साहित्य व स्वच्छता सम्बन्धी सावधानी अपनाने के लिये पम्पलेट व साहित्य का वितरण कर सभी अध्यापकों से अधिक से अधिक जागरूक होने कुरीतियों व भ्रांतियों को दूर करने का आग्रह किया गया।
                         








बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की शिक्षक व शिक्षा हितों की नीतियों तथा नवीन निर्वाचित जिला इकाई (प्राथमिक संवर्ग) की पारदर्शी, लगनशील, कर्मठ व ईमानदारी की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर 51 से अधिक अध्यापक व अध्यापिकाओं ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। जिला संयुक्त महामंत्री अरविन्द कुमार स्वर्णकार ने सभी नवीन प्राथमिक सदस्यों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघक की नीतियों व कार्य प्रणाली के अनुसार शिक्षक समाज की समस्याओं को जिला से लेकर शासन स्तर तक समयवद्ध रूप से निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया। बैठक को सम्बोधित करते हुए महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के प्रति अपनायी जाने वाली स्वच्छता सावधानियों के प्रति घर-घर जागरूकता संदेश प्रसारित करने के लिये सभी शिक्षकों का आवाहन किया। जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाओं की समस्याओं को शासन के सम्बन्धित पटल पर प्रस्तुत कराकर शीघ्र ही निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में महासंघ का विस्तार करते हुए कस्तूरबा संवर्ग का गठन कर श्रीमती सोनल तिवारी को कस्तूरबा संवर्ग का जिला संयोजक मनोनीत किया। जिला अध्यक्ष ने ग्रेच्युटी की निर्धारित समय सीमा 33 वर्ष को वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार शिक्षक हित में न्यूनतम सेवा सीमा 20 वर्ष करने के लिये शासन से मांग की। जिला अध्यक्ष ने महासंघ की समस्त ब्लाक इकाईयों से क्षेत्र के अध्यापकों से सघन सम्पर्क करने तथा प्रति माह बैठक में कम से कम 10-10 समस्याओं को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक कर समस्याओं का त्वरित निदान कराने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि यदि किसी भी खण्ड शिक्षा अधिकारी के स्तर से अध्यापकों की समस्याओं का समाधान करने में लापरवाही बरती जाती है तो ऐसे प्रकरण जिला इकाई को अवश्य बतायें। जिससे उच्चाधिकारियों के माध्यम से ऐसे लापरवाह व अकर्मण्य खण्ड शिक्षा अधिकारियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करायी जा सके। 
              बैठक में तनवीर अहमद, अरविन्द स्वर्णकार,  राकेश कुमार, मधुबाला चतुर्वेदी, इनामउल्ला अंसारी, राजदेवर, रमाकान्त त्रिपाठी, उपेन्द्र शर्मा, सरला कुशवाहा, विजय तिवारी, संतोष विश्वकर्मा, बृजेश श्रीवास्तव, पंकज झा, अरविन्द निरंजन,  रश्मिी, प्रीति श्रीवास्तव, साधना चौहान, अनुराधा चौधरी, पूनम गुप्ता, वेद व्यास, गुलजार आलम, अमित यादव, आशीष कुमार, रमेश भारद्वाज, धीरेंद्र त्रिपाठी, हरिश्चन्द्र पाल, उमेश कुमार, अनिल कुमार, जितेंद्र श्रीवास्तव, अनिल बाथम, विनोद कुमार निरंजन, मनोज कुमार बाथम, संतोष विश्वकर्मा, नगेन्द्र श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, पंकज कुमार झा, मजहर खान, मुकेश कुमार, साधना चौहान, साधना गुप्ता, मु0 अय्यूब कुरैशी, रियायत बेग, हरिमोहन यादव, अमित विश्नोई, देवेंद्र श्रीवास्तव, सुनीता गुप्ता, उपासना गुप्ता, अनुराधा चौधरी, इंद्रा, सूरज प्रसाद, आशीष कुमार श्रीवास्तव, दिनेश सोनी, अरविंद कुमार निरंजन, राजेन्द्र कुमार सोनी, कोक सिंह, शिवेंद्र मोहन, मोहम्मद अजीज, पुष्पेंद्र कुमार, उत्तमा सिंह, कृष्णगोपाल सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, संजय खरे, वरुण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ