शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को निस्तारण कराने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा 20 सूत्री मांग-पत्र महानिदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश को सौंपा गया। जिसमें मांगपत्र सापेक्ष सार्थक वार्ता हुई प्रतिनिधि मंडल में मा0 ओमपाल जी अखिल भारतीय सह संगठनमंत्री, अजीत सिंह प्रदेश संरक्षक, भगवती सिंह प्रदेश महामंत्री, शिव शंकर सिंह संयुक्त महामंत्री, प्रताप कटियार मण्डल अध्यक्ष कानपुर,प्रदीप तिवारी जिलाध्यक्ष कानपुर देहात सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे। महानिदेशक महोदय द्वारा शीघ्र आदेश जारी किये जाने का आश्वासन निम्नवत् बिन्दुओं पर दिया गया :-
🎯विश्वविद्यालयों की भांति बेसिक शिक्षकों को भी पीएल प्रदान किए जाने संबंधी आदेश शीघ्र जारी होगा।
🎯 वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट के संबंध में महानिदेशक द्वारा प्रांतीय नेतृत्व को उसकी मांग के अनुसार संशोधन का आदेश जारी किए जाने का आश्वासन दिया।
🎯सामूहिक बीमा के संबंध में महानिदेशक द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की। मांग के अनुसार 10 लाख रुपए तक का बीमा का आदेश जारी किए जाने की प्रक्रिया गतिमान है,जिसे शीघ्र जारी कर दिया जाएगा।
🎯 शिक्षकों से बीएलओ ड्यूटी न लगाने निर्वाचन आयोग से बैठक बाद आदेश जारी होगा।
🎯17140 व 18150 का लाभ।
🎯प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद का सृजन।
🎯अनुदेशक साथियों को 17000 का मानदेय सुनिश्चित किया जाए।
🎯2020-2021 से संचालित होने वाले प्री प्राइमरी स्कूल में शिक्षामित्र साथियों को मुख्य भूमिका देते हुए न्यूनतम 25000/- मानदेय सुनिश्चित किया जाए।
🎯रसोइयों को मई माह का मानदेय भी दिय़ा जाए।
🎯MDM की भांति जेम पोर्टल द्वारा उपलब्ध कराए गए स्वेटर, बैग,जूता मोजा की गुणवत्ता का फीडबैक भी प्रधानाध्यापक द्वारा लिया जाए।
🎯वित्त विहीन व मान्यता प्राप्त विद्यालय के लिए। एक नियमावली बनाकर शोषण से मुक्त किया जाए।
🎯निष्ठा प्रशिक्षण में हो रहे धन के बंदरबाट की। विधिवत निगरानी व जांच-पड़ताल कराई जाए।
🎯ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले शिक्षक साथियों को प्रोत्साहन भत्ता दिया जाए।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें