कदौरा(जालौन)। 16 अगस्त 2018| राष्ट्रीय शैक्षिक महांसघ ब्लाक इकाई कदौरा की मासिक बैठक प्रा0वि0 कदौरा में आयोजित की गयी| बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र राजपूत ने की व संचालन जिला महामंत्री श्री प्रदीप सिंह चौहान ने किया| बैठक को संबोधित करते हुये संगठन के का0 जिलाध्यक्ष श्री इलयास मंसूरी ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महांसघ शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है| अगर किसी भी शिक्षक-शिक्षिका की कोई समस्या है या कोई अधिकारी या लिपिक उसे उसे गलत तरीके से प्रताड़ित कर रहा है तो ब्लॉक कार्यकारिणी के अध्यक्ष, मंत्री या किसी भी सदस्य को अपनी समस्या लिखित रूप में दे सकते हैं, महासंघ शिक्षकों के ऊपर किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देगा, उस अधिकारी या लिपिक को दण्डित कराकर शिक्षकों के सम्मान को सुरक्षित रखा जायेगा|
जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र राजपूत ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षक, शिक्षा, छात्र व समाज हित में कार्य करने वाला संगठन है, जो जहाँ एक तरफ शिक्षकों को उनके अधिकारों को दिलाने के लिए संघर्ष करता है तो दूसरी तरफ कर्तव्य बोध पर भी जोर देता है| शिक्षक जब समस्याओं से मुक्त होगा तभी वह अपना मूल कार्य कक्षा शिक्षण पूर्ण मनोयोग से कर सकेगा| उन्होंने कहा कि महासंघ सिटीजन चार्टर की व्यवस्था कार्यालयों में शीघ्र लागू कराएगा व शिक्षकों को एमडीएम से मुक्त कराने के लिए भी शीघ्र मुहिम छेड़ेगा| उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं से अपील की कि वह राष्ट्रीय शैक्षिक महांसघ की सदस्यता लें व भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्र्रीय शैक्षिक महासंघ के अभियान में कन्धे से कन्धा मिलकर ब्लॉक पदाधिकारियों का साथ दें|
बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष डकोर संतोष विश्वकर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष जालौन बृजेश श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष कदौरा रमाकांत व्यास, ब्लॉक मंत्री कदौरा राकेश कुमार, अवधेश पाण्डेय, राज देवर, सगीर मुहम्मद, हरीसिंह, धीरज अग्रवाल, पवन सैनी, राजेन्द्र मझवार, छत्रपाल, राम प्रकाश, उदय वीर निरंजन आदि ने संबोधित किया|
बैठक में इस्रराइल खान, आफरीदी, विश्वनाथ, आशीष कुमार, विजय कुमार, प्रमोद, अंगद यादव, दिनेश पटारिया, अशोक कुमार द्विवेदी, शिवेन्द्र शेखर श्रीवास्तव, संतोष जाटव, कल्याण सिह यादव, राजेन्द्र लला, अजय पंचाल, रोहित पटेल, सन्तोष गौर, क्षेमन्द्र, मुक्ति महाजन, संध्या बेलदार, रीता देवी, पुष्पलता, अखिलेश, महेन्द्र, अकीब शाह, बृजपाल गुर्जर, नीरज श्रीवास्तव, विवेक अवस्थी आदि शिक्षक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें