Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा/शिक्षक हित में विचार करने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 ने मा0 बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को सौंपा 13 सूत्रीय मांग पत्र, देखें

दिनांक 20 - 07 - 2018 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने " बेसिक शिक्षा मंत्री - मान0 अनुपमा जायसवाल " से उनके निज आवास पर विशेष सचिव , बेसिक शिक्षा उ0प्र0 शासन व बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षा निदेशक मान0 सर्वेन्द्र विक्रम सिंह सहित विभिन्न विभागीय उच्चस्थ अधिकारियो की उपस्थिति में मुलाक़ात कर विभिन्न मांगो पर विस्तृत वार्ता की , व ज्ञापन सौपा ।
 लगभग डेढ घण्टे चली सकारात्मक , सार्थक और वृहद वार्ता में संगठन की अधिकाँश अनेको मांगो पर सहमति बनी।
  संगठन ने बैठक में निम्नलिखित मांगे पूर्ण किये जाने रखी।
1 -  01 अप्रैल 2004 के पूर्व लागू पुरानी पेंशन अविलम्ब बहाल की जाए ।
2 - बेसिक शिक्षा के शिक्षको / कर्मचारियों को भी राजकीय शिक्षको की भाति कैशलैस चिकित्सा सुबिधा  , अवकाश नकदीकरण , अवकाश यात्रा सुबिधा ( एल. टी. सी ) प्रदान की जाए।
3 - शिक्षको की बीमा राशि एक लाख से बढाकर दस लाख की जाए ।
4 - अनुदेशको का मानदेय बढाकर न्यूनतम 17,000 रू0 किया जाए।
5 - ग्रामीण क्षेत्रो  / दूरस्थ विद्यालयो / दूरस्थ विकास खण्डों में तैनात शिक्षको को दूरस्थ भत्ता दिया जाए।
6 - खण्ड शिक्षा अधिकारियो के 50% पद शिक्षको की पदोन्नति से भरे जाए ।
7 - मृतक शिक्षको के आश्रित को पूर्व की भाति उसकी शैक्षिक योग्यता नुसार शिक्षक के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाए।
8 - मतदाता सूची / पुनरीक्षण जैसे आदि गैरशैक्षिणिक कार्यो से शिक्षको को पूर्णतया मुक्त रखा जाए ।
9  - रसोइयो के मानदेय में यथोचित बृद्धि करते हुए 10 माह के स्थान पर 11 - माह के मानदेय का भुगतान किया जाए।
10 - शिक्षको को चयन / प्रोन्नत वेतनमान के स्थान पर ए सी पी की सुबिधा का लाभ दिया जाए।
11 - प्र0अ0 प्राथमिक / स0अ0 उच्च प्राथमिक विद्यालय के पद पर पदोन्नति प्राप्त शिक्षको को न्यूनतम 17140 का वेतन प्रदान करने हेतु शासनादेश अविलम्ब जारीकिया जाए।
12 - अधिक उम्र के या बीमारी से ग्रसित शिक्षको का स्थानांतरण नीति के तहत स्थानांतरण नही किया जाए।
  इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री - मान0 ओमपाल सिंह जी , संरक्षक - अजीत सिंह जी , प्रदेश महामन्त्री - श्री भगवती सिंह जी , प्रदेश संयुक्त महामन्त्री - श्री भगवती सिंह जी ,संगठन मंत्री - श्री श्रीकृष्ण त्रिवेदी , मण्डल महामन्त्री लखनऊ - श्वेता सिंह , मण्डल महामन्त्री - पवन शंकर दीक्षित उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें