Ticker

6/recent/ticker-posts

कन्नौज : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक सम्पन्न हुई, जिला संयोजक व जिला सहसंयोजक चुने गए


कन्नौज। 18 मार्च 2018 । कन्नौज जनपद की जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण वैठक श्रीमती सुधा मिश्रा सं0सचिव अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  बैठक में अतिथि के रूप में श्री भगवती सिंह प्रदेशीय महामंत्री, श्री जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी प्रदेशीय संयुक्त मंत्री/जिलाध्यक्ष इटावा, श्री प्रताप कटियार मंडल अध्यक्ष कानपुर, श्री संजय तिवारी मंडल मंत्री/जिलाध्यक्ष फर्रुखाबाद की गरिमामयी उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षक सदस्यों की सर्वसम्मत से सुस्मित द्विवेदी को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का जिला संयोजक व संजीव कटियार ,अरविन्द सिंह चौहान, अरविन्द दुबे, कमलाकांत मिश्र को सहसंयोजक नियुक्त किया। प्रदेशीय महामंत्री श्री भगवती सिंह ने कहा नयी टीम नयी ऊर्जा के साथ जनपद की सदस्यता पूर्ण करें, जिससे विधिवत् जनपद इकाई का गठन कराया जा सके। महामंत्री ने सभी को नववर्ष की शुभकामनायें दी। बैठक को उपस्थित अतिथितियों ने संबोधित कर संगठन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। बैठकमें संजय कुमार त्रिपाठी, प्रद्युम्न दुबे, रघुराज बघेल, दिवाकर त्रिपाठी, अरुण कुमार सिंह, मु0मुख्तार, सतीश कटियार, आदेश बाजपेई, अखिल त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ