आज दिनांक 16.03.2018 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद जालौन का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न लम्बित समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार शाही से मिला। मुख्यरूप से निम्नलिखित समस्याओं पर चर्चा की गयी :-
1- जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में कराये गये निरीक्षणों में निरीक्षण कर्ताओं द्वारा विद्यालय समयोपरांत निरीक्षण हेतु विद्यालय पहुँचने या फोन से निरीक्षण करने जैसी लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे बेगुनाह शिक्षक-शिक्षिकाओं के अवरुद्ध वेतन तत्काल बहाल किये जायें।
2- शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया में 31 मार्च 2018 को सेवानिवृत होने वाले अध्यापकों से रिक्त हो रहे पदों को जोड़ते हुये पदोन्नति प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण की जाये जिससे अधिक से अधिक अध्यापकों को पदोन्नति का अवसर प्राप्त हो सके।
3- महांसघ द्वारा बार-बार शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराने के बाद मिलने वाले आश्वासनों के बावजूद भी शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण में कार्यालय द्वारा भारी लापरवाही की जा रही है। अतः शिक्षकों की समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण हेतु कार्यालय में सिटीजन चार्टर अनिवार्य रूप से अविलम्ब लागू किया जाये।
4- विद्यालयों में रंगाई-पुताई हेतु भेजी गयी धनराशि में संबंधित लिपिक द्वारा सुविधाशुल्क लेकर कतिपय ऐसे विद्यालयों जहाँ अतरिक्त कक्ष उपलब्ध नहीं हैं वहां अतरिक्त कक्ष का पैसा भेजा गया है व जहाँ अतरिक्त कक्ष मौजूद हैं व उनमें प्रतिवर्ष अतरिक्त कक्ष का पैसा जाता रहा है उनमें कटौती कर दी गयी है। अतः धनराशि के भेजने में की गयी गड़बड़ी की जांच कराकर दोषी लिपिक को दण्डित किया जाये तथा नियम मानक के अनुसार धनराशि भेजी जाये।
5- प्राथमिक विद्यालय बिनौरा वैद्य विकासखण्ड- महेवा की इमारत जर्जर होने के कारण बच्चों को बाहर खुले में बैठाने में बहुत समस्या उत्पन्न हो रही है। वैकल्पिक व्यवस्था हेतु आपको प्रस्ताव दिया गया था किन्तु अभी तक कोई व्यवस्था नहीं कराई गयी है। अतः समस्या को गंभीरता से लेते हुए अविलम्ब व्यवस्था कराई जाये।
6- 31 मार्च 2018 को सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों की पेंशन पत्रावलियों को अविलम्ब पूर्ण कराया जाये जिससे पेंशन व अन्य देयकों का समय से भुगतान हो सके।
7- बीआरसी सह-सम्न्वयकों की परीक्षा का परिणाम अतिशीघ्र जारी कराकर लम्बित चयन प्रक्रिया पूर्ण की जाये।
8- परिवार नियोजन भत्ता, विकलांग भत्ता की ब्लॉक स्तर पर लम्बित पत्रावलियों को मंगाकर उनका परीक्षण कर शीघ्र स्वीकृति आदेश जारी किये जायें।
9- रविवार व अन्य सार्वजानिक अवकाशों में शिक्षकों को ड्यूटी पर बुलाये जाने के बदले में नियमानुसार प्रतिकर अवकाश स्वीकृत किया जाये।
10- ग्रीष्मावकाश में लिए गये कार्य के बदले नियमानुसार उपार्जित अवकाश स्वीकृत कर सेवा पुस्तिका में अंकित करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाये।
11- प्रसूति अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश, चिकित्सकीय अवकाश की लम्बित पत्रावलियों का परीक्षण कर शीघ्र अवकाश स्वीकृत किये जायें।
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत, संघर्ष समिति के अध्यक्ष इलयास मंसूरी, जिला कोषाध्यक्ष अशोक तिवारी, कार्यवाहक जिला महामंत्री अरुण पांचाल, जिला मीडिया प्रभारी विकास गुप्ता, जिला ऑडिटर सुरेश वर्मा, जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद, जिला उपाध्यक्ष अजहर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष शोएब अंसारी, जिला उपाध्यक्ष नृपेन्द्र देव सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्यामजी गुप्ता, ब्लॉक प्रभारी डकोर अविन्द स्वर्णकार, ब्लॉक अध्यक्ष डकोर संतोष विश्वकर्मा, ब्लॉक डकोर मंत्री सुशील राजपूत, ब्लॉक डकोर उपाध्यक्ष राजेन्द्र स्वर्णकार, ब्लॉक डकोर उपाध्यक्ष जावेद खान, ब्लॉक डकोर उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, ब्लॉक जालौन अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, ब्लॉक जालौन मंत्री प्रदीप कुमार सिंह, ब्लॉक कोंच अध्यक्ष आत्माराम दुबे, नगर अध्यक्ष उरई मजरूल हसन, अवधेश पाण्डेय आदि पदाधिकारी व शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें