समस्याओं में प्रमुख रूप से शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने, चयन वेतनमान मॉड्यूल में तकनीकी समस्या दूर होने तक ऑफलाइन चयन वेतनमान स्वीकृत करने, शिक्षामित्र से स०अ० पद पर नियुक्त शिक्षकों से भी पुरानी पेंशन हेतु विकल्प लेने, मानव सम्पदा पोर्टल पर सर्विस बुक में संशोधन हेतु लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कराने, प्रोन्नत वेतनमान का लाभ माध्यमिक की तरह शत प्रतिशत शिक्षकों को दिए जाने, लंबित एरियरों का भुगतान शीघ्र कराने, विद्यालय में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था कराने आदि समस्याओं पर प्रमुखता से चर्चा हुई।
महानिदेशक महोदया द्वारा आश्वासन दिया गया कि बीएलओ ड्यूटी से यथासंभव शिक्षकों को मुक्त कराया जाएगा जहां कर्मचारियों की कमी है वहां कम से कम शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी में लगाने हेतु शासन को पत्र लिखा जाएगा। मानव सम्पदा पोर्टल पर संशोधनों के लंबित आवेदनों को शीघ्र एक सप्ताह तक अभियान चलाकर निस्तारित कराया जाएगा। चयन वेतनमान का ऑनलाइन मॉड्यूल जब तक पूरी तरह से त्रुटिरहित कार्य नहीं करने लगेगा तब तक ऑफलाइन आवेदन लेकर चयन वेतनमान स्वीकृत हेतु बीएसए को निर्देशित किया जाएगा। विद्यालय की नियमित साफ-सफाई हेतु अलग से अतिरिक्त बजट देने हेतु केंद्र सरकार से मांग की जाएगी। माध्यमिक की तरह बेसिक में भी शत प्रतिशत शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान देने हेतु विचार किया जाएगा। शिक्षामित्र से अध्यापक अध्यापक बने शिक्षकों को पुरानी पेंशन हेतु विकल्प लेने पर सभी जिलों में एकरूपता हेतु पत्र जारी किया जाएगा। लंबित एरियर का भुगतान अतिशीघ्र अभियान चलाकर कराया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में हमारा विद्यालय-हमारा तीर्थ' अखिल भारतीय आयाम प्रमुख श्री भगवती सिंह जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (प्राथमिक संवर्ग) श्री अजीत सिंह जी, प्रदेश महामंत्री (प्राथमिक संवर्ग) श्री प्रदीप तिवारी जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री नीलमणि शुक्ला जी, प्रदेश संयुक्त मंत्री चौ. रविन्द्र पंवार जी, प्रदेश मंत्री डॉ. श्वेता जी मौजूद रहे।
बृजेश श्रीवास्तव
(मीडिया प्रमुख)
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें