Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश का निर्वाचन सम्पन्न, प्रो० संजय मेधावी प्रदेश अध्यक्ष और जोगेंद्र पाल सिंह प्रदेश महामंत्री बने



लखनऊ :13 जुलाई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेशीय प्रबंध कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों/सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर क्यू, अलीगंज लखनऊ में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन के बाद अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

निर्वाचन अधिकारी दिलीप सरदेसाई ने प्रो० संजय मेधावी को अध्यक्ष, जोगेंद्र पाल सिंह को महामंत्री, डॉ० उदयन मिश्रा को कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ० कमल कौशिक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ० अम्बरीष सिंह को संयुक्त महामंत्री, नीलमणि शुक्ला को कोषाध्यक्ष घोषित किया।

उपाध्यक्षों में प्रो० सीमारानी, प्रो० धर्मेंद्र कुमार सिंह,अनूप शर्मा, शिव शंकर सिंह, स्वदेश कुमार सिंह, उषा शाक्य, मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, सहप्रभारी डा दिनेश शंकर त्रिवेदी, बजरंग बहादुर सिंह रुचि अरोड़ा, मंत्री डॉ श्वेता, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार शुक्ला प्रदीप तिवारी, सुनील मिश्रा, डॉक्टर भावना, संयुक्त मंत्री सोनल शर्मा, डीआर अमोद कुमार राय, नरेंद्र पस्तोर, रविंद्र कुमार पवार, डा डी के भट्ट, प्रियंका शुक्ला, लेखा परीक्षक डॉ अशोक कुमार द्विवेदी सहित 51 पदाधिकारियों की घोषणा की गई।

निर्वाचन में साधारण सभा/प्रतिनिधि सभा के सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर जी, प्रदेश प्रभारी महेंद्र कुमार जी, डॉ निर्मला यादव जी, अजीत सिंह जी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

निर्वाचन कार्यक्रम के उपरांत अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष एवम् जयपुर विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो जे पी सिंघल को के चित्र पर पुष्पार्चन कर एवम् दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ