उरई (जालौन) 8 अक्टूबर। शिक्षकों के समस्त अवरुद्ध वेतन दीपावली से पूर्व बहाल करने, अवशेष रसोइयों का मानदेय शीघ्र भेजने, प्रभारी प्रधानाध्यापकों को प्रधानाध्यापक पद का वेतन देने, विद्यालय समयोपरांत खंड शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति बीआरसी पर सुनिश्चित कराने, शिक्षकों के स्पष्टीकरणों/प्रार्थना पत्रों की बीआरसी पर रिसीविंग अनिवार्य कराने, स्पष्टीकरणों/प्रार्थना पत्रों को खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा समयबद्ध अग्रसारित कर बी एस ए ऑफिस रिसीव कराने आदि समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल विकास खण्ड कुठौंद व कोंच के पदाधिकारियों/शिक्षकों के साथ जिला महामंत्री इलयास मंसूरी के नेतत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से मिला।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवस्तव, राघवेंद्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष कुठौंद, अनुज भदौरिया ब्लॉक महामंत्री कुठौंद, कन्हैया लाल कुशवाहा ब्लॉक महामंत्री कोंच, माया वर्मा ब्लॉक संगठन मंत्री कोंच,जितेंद्र सेंगर,अर्पण त्रिपाठी, अंबुज मिश्रा, शिवम माहेश्वरी, प्रभाष, लवली, दिव्या सोनी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें