मदारीपुर(कुठौंद) | 1 अगस्त 2024
ब्लॉक संसाधन केंद्र मदारीपुर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई कुठौंद की अति महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र यादव व संचालन ब्लॉक महामंत्री अनुज भदौरिया ने किया। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और समस्याओं के निराकरण की रणनीति बनाई गई। तत्पश्चात सर्वसम्मति से ब्लॉक इकाई का विस्तार करते हुए प्राथमिक विद्यालय जमलापुर जुन्नारदार में तैनात शिक्षक शिवम वर्मा को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। नव मनोनीत मीडिया प्रभारी ने कहा कि उनको दी गई जिम्मेदारी का वो निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का प्रयास करेंगे।
बैठक में संगठन मंत्री रविकान्त शर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष बृजेंद्र पाठक, ब्लॉक मंत्री हरेंद्र सिंह, सगुफ्ता अंजुम, सरिता वर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें