Ticker

6/recent/ticker-posts

उरई (जालौन) : बाल गणना की ऑनलाइन फीडिंग बीआरसी स्तर पर कराने की माँग, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन


उरई(जालौन) 29 अप्रैल। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार से मिला व बाल गणना की ऑनलाइन फीडिंग बीआरसी स्तर पर कराने की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

 जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने कहा कि  विभाग द्वारा शिक्षकों को 'स्कूल चलो अभियान- 2023' के अन्तर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिह्नीकरण, पंजीकरण एवं नामांकन हेतु परिवार सर्वेक्षण व उसकी ऑनलाइन फीडिंग के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए हैं। जबकि परिषदीय विद्यालयों में कम्यूटर व इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण परिवार सर्वेक्षण जैसे बृहद कार्य को विद्यालय स्तर से ऑनलाइन फीड किया जाना संभव नहीं है।
         प्रदेशीय मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि संसाधनों के अभाव में आने वाली कठिनाइयों के दृष्टिगत संगठन माँग करता है कि हॉउस होल्ड सर्वे की ऑनलाइन फीडिंग का कार्य बी०आर०सी० पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर से कराने का आदेश जारी किया जाए।

 प्रतिनिधिमंडल में जिला संयुक्त महामंत्री अरविंद स्वर्णकार, राजेन्द्र स्वर्णकार, विजय तिवारी, चंद्रपाल, कल्याण यादव, सत्यपाल, पवन कुमार, रवि सोनी, शुभम श्रीवास्तव, कुलदीप यादव, शिवम श्रीवास्तव, गौरव कांत श्रीवास, सौरभ श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, अनिरुद्ध निरंजन, मुकेश सिंह, ज्ञानेश कुमार, दिलीप कुमार, प्रमोद आदि शिक्षक मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ