Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जनपद स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न


बलिया। शिक्षक हितों के लिए समर्पित राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) , जनपद बलिया की एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला एवं साधारण सभा का आयोजन जिला मुख्यालय पर जिला संयोजक श्री राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बलिया स्तिथ द्वारिकापुरी कॉलोनी में आयोजित किया गया जिसमे जनपद बलिया के सभी ब्लॉकों के संयोजक, सहसंयोजकों तथा शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों ने सैकड़ों की संख्या में प्रतिभाग किया |  बैठक का शुभारम्भ जिला संयोजक श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया |सभा की अध्यक्षता जिला संयोजक श्री राजेश कुमार सिंह एवं संचालन ज्ञान प्रकाश उपाध्याय ने किया |

        अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला संयोजक श्री राजेश सिंह ने कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सिद्धांत एवं व्यवहार को धरातल पर लाने का वचन दिया | श्री राजेश सिंह ने बताया कि शिक्षक हितों का संवर्धन व पोषण ही संगठन की पहली प्राथमिकता है | इस हेतु संगठन अपने स्थापना काल से ही अनवरत प्रयासरत रहा है | सदस्यता अभियान को प्रत्येक ब्लॉकों में करने तथा शिक्षकों को जोड़ने पर बल दिया | जिला संयोजक ने संगठन की वार्षिक रिपोर्ट और आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत की जिसको सर्वसम्मति से साधारण सभा द्वारा पारित कर दिया गया |

          जिला सह संयोजक प्रमोद सिंह ने राष्ट्र, शिक्षक व समाज के अंतर्सम्बन्ध को सबके सामने रखा | उन्होंने बताया कि राoशैoमo शिक्षण की जिम्मेदारियों के साथ-साथ शैक्षिक माहौल को बनाये रखने में विश्वास रखता है | जो शिक्षा राष्ट्रहित में सर्वोपरि नहीं रहता तथा जिस शिक्षण से समाज हित नहीं होता वह किसी काम का नहीं | इसलिए राoशैoमo सदैव राष्ट्र व समाज की बात करता है |

इस अवसर पर अकीलुर्रहमान खां ने कार्यशाला में उपस्थित सभी ब्लॉक के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वह अपने ब्लॉक के प्रतिनिधियों के साथ-साथ शिक्षकों से बेहतर समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनें व उसके त्वरित समाधान पर बल दें | श्री खां ने बताया कि संगठन के कार्यों की सूचना व इसकी कार्यशैली को सोशल मीडिया के जरिये प्रत्येक शिक्षक तक पहुँचाने का प्रयास करें और अधिक संख्या में शिक्षकों को संगठन से जोड़ने के लिए प्रयासरत रहें | राoशैoमo सदैव शिक्षक हितों की रक्षा के लिए समर्पित व जायज़ मांगों का पक्षधर रहा है।

      इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा बेंगलुरु में आयोजित 8वें राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले सदस्यों को जिला संयोजक श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

        इस बैठक में संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र सिंह, जिला सहसंयोजक अमरेंद्र सिंह, कृष्णानन्द पाण्डेय, कविता सिंह, रामाशीष यादव, पुष्पेंद्र सिंह, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय व ब्लॉक संयोजक गणेश यादव, राजेश सिंह,  ओंकारनाथ सिंह, डॉo विनय भारद्वाज, अनिल सिंह, राजीव सिंह, नितीश राय, राघवेंद्र  सिंह, अंकुर द्विवेदी साथ ही संजीव सिंह व सुमन तिवारी ने सम्बोधित किया।

        इस अवसर पर सुशील दुबे, अजय दुबे, अभिषेक तिवारी, श्वेतांश, रवि पाण्डेय, अंजली तोमर, कर्ण प्रताप सिंह, लल्लन सिंह, जितेंद्र यादव, संजीव सिंह, गिरीश राय, धर्मेंद्र गुप्ता, विजय राय, उमेश राय, संजीव सिंह, राजीव सिंह, अनिल सिंह, रजनीश चौबे, नसीम अहमद, सोमनाथ तिवारी, सुदीप तिवारी, अमरेश चतुर्वेदी, शुभम प्रताप सिंह, रोहित कुमार सिंह, उत्कर्ष सिंह, आसिफ अली, सुमित यादव, शशि कुमार, विंध्याचल सिंह, अजीत वर्मा, देव प्रताप वर्मा, निर्भय नारायण सिंह, आलोक शर्मा, संजीव रंजन व विनोद यादव इत्यादि सैकड़ों शिक्षकगण मौजूद रहे।








      

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ