राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय अजीत सिंह जी के नेतृत्व में सन्गठन के प्रतिनिधिमंडल ने आज महानिदेशक कार्यालय पहुंचकर महानिदेशक विजय किरण आनंद जी को होली की शुभ कामना दी एवं शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर महानिदेशक महोदय से गंभीर विचार-विमर्श किया गया जिसमे प्रमुख रूप से पारस्परिक स्थानांतरण का आदेश अतिशीघ्र जारी करने, प्राइमरी में सभी परिषदीय विद्यालयों में रिक्त प्रधानाध्यापको के पद के सापेक्ष प्रमोशन कर नियुक्ति किए जाने एवं अंतर्जनपदीय स्थानांतरण (आकांक्षी जनपद को सम्मिलित करते हुए ) तथा 2004 बैच के शिक्षकों को केंद्र सरकार के भांति पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने के संबंध में वार्ता हुई। महानिदेशक महोदय ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव महोदय को पारस्परिक स्थानांतरण का आदेश शीघ्र जारी करने के संबंध में निर्देश दिया एवं पहले 150 के ऊपर की छात्र संख्या वाले विद्यालयों में प्रधानाध्यापक देने एवं उसके बाद अवरोही क्रम में 150 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों में भी प्रधानाध्यापक देने पर सहमति प्रदान की।जिले के अंदर स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात जिले के बाहर की भी स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसमें आकांक्षी जिलों के अध्यापकों का भी स्थानांतरण का मौका दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री आदरणीय भगवती सिंह जी एवं संगठन मंत्री श्रीमान शिव शंकर जी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें