Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेशीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

कानपुर। 11 दिसंबर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उ.प्र. के प्रदेश कार्यकारिणी बैठक बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, कानपुर में संपन्न हुई। बैठक का प्रारम्भ मां सरस्वती तथा मां भारती के पूजन और सरस्वती वंदना से हुआ। बैठक में पिछले सत्र के सम्पन्न कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ पुरानी पेंशन, कैशलेस चिकित्सा, वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय और सेवा नियमावली सहित समस्त संवर्गों की शिक्षक - समस्याओं, आगामी कार्ययोजना और संगठन विस्तार पर चर्चा हुआ।

      बैठक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आदरणीय श्री महेन्द्र कपूर जी, उ.प्र.प्रभारी व उच्च शिक्षा संवर्ग के राष्ट्रीय प्रभारी आदरणीय श्री महेन्द्र कुमार जी, संगठन के संस्थापक सदस्य डा. दीनानाथ सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष डा.निर्मला यादव जी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. संजय मेधावी जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भगवती सिंह जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पवन शंकर दीक्षित जी, डा.दिलीप सरदेसाई जी, संगठन मंत्री श्री सुरेन्द्र प्रकाश भटनागर जी, श्री शैलेंद्र द्विवेदी जी सहित प्राथमिक संवर्ग के प्रदेश संरक्षक श्री गोविंद तिवारी जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री अजीत सिंह जी, संगठन मंत्री श्री शिव शंकर सिंह जी, श्री प्रताप कटियार जी, श्री विश्वनाथ सिंह जी सहित  अनेक महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री (मा. सं.) श्री आशीष मणि त्रिपाठी जी ने किया। बैठक का समापन कल्याण मंत्र के वाचन के साथ हुआ।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ