Ticker

6/recent/ticker-posts

ललितपुर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक इकाई महरौनी का निर्वाचन सम्पन्न, अवधेश प्रताप सिंह बुन्देला अध्यक्ष व अरुण तिवारी ब्लॉक महामंत्री के पद पर हुए निर्वाचित


महरौनी(ललितपुर) : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 ब्लॉक महरौनी का निर्वाचन, ब्लाक संसाधन केंद्र महरौनी में  पर्यवेक्षक श्री अनिल शर्मा ( जिला मंत्री ) एवम निर्वाचन अधिकारी - संजय तिवारी तथा ब्लॉक संगठन मंत्री - अमन श्रीवास्तव की देखरेख में संपन्न हुआ।
निर्वाचित पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष के लिए एक नामांकन अबधेश प्रताप सिंह बुंदेला का, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष के लिए एक नामांकन प्रतीक त्रिपाठी का, ब्लॉक मंत्री के लिए एक नामांकन अरुण तिवारी का, एवं ब्लॉक कोषाध्यक्ष के लिए एक नामांकन विवेकशील गुप्ता का प्राप्त हुआ
निर्वाचन कार्यक्रम में सर्वसम्मति से निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर अवधेश प्रताप सिंह बुंदेला, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर प्रतीक त्रिपाठी, ब्लाक महामंत्री के पद पर अरुण तिवारी  एवं ब्लॉक कोषाध्यक्ष के पद पर विवेकशील गुप्ता को  निर्वाचित हुए।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अबधेश प्रताप सिंह बुंदेला महामंत्री अरुण तिवारी व सभी सदस्यों की आम सहमति से ब्लॉक कार्यकारिणी के अवशेष पदों पर सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया 
संरक्षक पद - श्री हरदेव प्रसाद कुशवाहा 
वरिष्ठ उपाध्यक्ष - अनिल अवस्थी 
मनीष पटेल 
संयुक्त मंत्री - जगभान अहिरवार, चंद्रशेखर, राजेन्द्र सिंह लोधी 
उपमंत्री - अंकित चौबे 
प्रतिवेन्द्र सिंह 
राजेन्द्र सिंह लोधी 
अंकित सोनी 
कार्यकारिणी सदस्य - विवेक साहू, जगदीश चंद्र, 
मीडिया प्रभारी - मुकेश चौरसिया मनोनीत किये गए। 

निर्वाचन उपरांत ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह बुंदेला ने कहा कि हम सभी को मिलकर के बेसिक शिक्षा का मान बढ़ाना है। मैं सदैव आप सब के सहयोग के लिए तत्पर रहूँगा । ब्लॉक मंत्री अरुण तिवारी ने कहा कि विभाग को शोषण भ्रष्टाचार मुक्त बनाना आप सब के सहयोग के बिना संभव नही है संघठन हर विषम परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहेगा । कार्यकारी अध्यक्ष प्रतीक त्रिपाठी ने कहा वह हर समय आप सभी लिए उपलब्ध रहेंगे ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक, रोहित चंसोरिया, कौशलेंद्र अवस्थी, छोटेलाल, संकुल प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, अकबर अली, शहजाद अली, मंगलसिंह, सतेंद्र पाठक, रंजीत कुमार, समरजीत, रिषभ अग्रवाल, राजनाथ सिंह, सतेंद्र पाल, पुष्पेंद्र कुमार, हेमंत दुवेदी, जितेंद्र कुमार, हरिराम, कृष्णकांत पाठक, आकाश गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, सतेंद्र पाठक  आदि अध्यापक  उपस्थित रहे । अंत मे वरिष्ठ शिक्षक रोहित चंसोरिया ने सभी उपस्थित जनों का आभार जताया ।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ