Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मांग पर माo कौशल किशोर जी, आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री भारत सरकार ने बेसिक शिक्षकों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ देने हेतु मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

राष्ट्रिय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हुए प्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से सभी बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की तर्ज पर कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान कराने हेतु ज्ञापन दिया। 
             माननीय कौशल किशोर जी ने बेसिक शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वह शिक्षकों का पक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष शीघ्र रखेंगे। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षक का जीवन भी अमूल्य है। सभी शिक्षकों को राज्य का अभिन्न अंग मांगते हुए उनके जीवन की सुरक्षा हेतु आदरणीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी से  दिलवाने का आग्रह करते हुए शिक्षकों की बात रखेंगे।
ज्ञापन देने में लखनऊ मंडल अध्यक्ष महेश मिश्रा व कार्यकारी मंडल अध्यक्ष रीना त्रिपाठी, सहित लखनऊ जिला अध्यक्ष अनुराग राठौर ,संजय शुक्ला ,पंकज शुक्ला ,सौरव मिश्रा, संदीप बर्मा, विनायक मिश्रा ,अजय सिंह अनुराग सिंह, रेनू त्रिपाठी इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ