कौशाम्बी:सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कौशाम्बी के संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में शिक्षकों की पदोन्नति,उपार्जित अवकाश,एरियर भुगतान सहित कई समस्याओं के निस्तारण के लिए मांग की गई।
ज्ञापन में शासन के निर्देशों के क्रम में अन्य जनपदो की तरह शिक्षक वरिष्ठता सूची तैयार कर पदोन्नति करने ,जनपद में कार्यरत शिक्षकों के अवशेष देयक( एरियर) के भुगतान हेतु शिक्षको की सूची लेखा कार्यालय को उपलब्ध कराने और शासन के निर्देशानुसार अनुसार समस्त शिक्षकों को प्रति सेवा वर्ष के एवज में एक प्रतिकर अवकाश की दर से मानव सम्पदा पोर्टल पर प्रतिकर अवकाश अंकित किए जाने एवं एनपीएस की कटौती को प्रान पर नियमित रूप से जमा करने और अवकाश के दिनों में कार्य करने के एवज में प्रतिकर अवकाश की मांग की गई।
शिक्षको की समस्याओं के निराकरण हेतु माह में एक दिन मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठनों की मीटिंग /बैठक आहूत किए जाने,एवं शिक्षक समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा मंझनपुर ब्लॉक के चयन वेतनमान प्राप्त 10 शिक्षकों का वेतन उनके कनिष्ठ शिक्षकों से वेतन कम कर दिया गया है जो कि नियमानुसार गलत है।वित्तीय हस्त पुस्तिका के नियम 22 बी का लाभ प्रदान कर उनका वेतन कनिष्ठ शिक्षक के बराबर किए जाने की मांग की।
ज्ञापन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा कौशाम्बी जनपद में धनतेरस के अवकाश हेतु मांग की।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ज्ञापन में दी गई समस्याओं के निस्तारण के लिए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर सह संयोजक उमेश चन्द्र तिवारी, गोरख नाथ मिश्रा मायापति त्रिपाठी, अनूप कुमार वर्मा अवनीश मिश्रा, शेष कुमार दुबे, नीतू सिंह, आशीष कुमार शुक्ला, सुनील,विमल कुमार,भूपेंद्र कुमार सिंह,दीपक सिंह, मुदस्सर,रजनी,शोभा देवी समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें