Ticker

6/recent/ticker-posts

बहराइच : आकांक्षी जनपदों से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच की मांग के क्रम में सहकारिता मंत्री उ०प्र० ने माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजा पत्र



बहराइच : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जनपद बहराइच ने आकांक्षी जनपद बहराइच सहित उत्तर प्रदेश के समस्त 08 आकांक्षी जनपदों से शिक्षक व शिक्षिकाओं के उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के शिक्षकों की भांति ही अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश को संबोधित मांग पत्र माननीय सहकारिता मंत्री- उ०प्र० श्री मुकुट बिहारी वर्मा जी को दिनांक 12 सितंबर 2021 को आकांक्षी जनपद से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण ना हो पाने की पीड़ा से अवगत कराते हुए मेरे नेतृत्व में दिया गया था।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जनपद - बहराइच के शिक्षक व शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु दिए गए उक्त मांग पत्र को माननीय सहकारिता मंत्री आदरणीय मुकुट बिहारी वर्मा जी द्वारा दिनांक 13 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,बहराइच की मांग पर विचार करते हुए आकांक्षी जनपद बहराइच के शिक्षक व शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु उचित कार्यवाही के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया गया है।



जिसकी प्रतिलिपि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,जनपद - बहराइच के जिला महामंत्री - उमेश चन्द्र त्रिपाठी को भी माननीय सहकारिता मंत्री जी, उ०प्र० द्वारा सूचनार्थ प्रेषित की गई है।
माननीय सहकारिता मंत्री, उ०प्र० आदरणीय मुकुट बिहारी वर्मा जी को आकांक्षी जनपदों के शिक्षक व शिक्षिकाओं की पीड़ा समझने एवं इस उदार सहयोग हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बहराइच हृदय से आभार व्यक्त करता है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बहराइच आकांक्षी जनपद बहराइच से शिक्षक व शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण एवं अन्य शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु अनवरत प्रयासरत एवं कृत संकल्पित है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ