Ticker

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का किया स्वागत


आज दिनाँक 06/07/2021 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शाहजहांपुर के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह का रामदरबार का चित्र एवं संगठन की पत्रिका भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संगठन की रीति-नीति से परिचित कराया।
         
इस अवसर पर जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षक अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की बात भी करता है। प्रत्येक वर्ष महासंघ गुरुवंदन एवं कर्तव्य बोध कार्यक्रम का आयोजन करता है।
      
नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने महासंघ को आश्वासत किया कि शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा एवं किसी शिक्षक का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग से शासन की नीतियों को लागू करें एवं शिक्षण कार्य करें।
      
आज के कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष अवधेश मैथिल, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार, जिला अतिरिक्त मंत्री संतोष अवस्थी, जिला मीडिया प्रभारी श्रेयश सक्सेना, जिला सहसंगठन मंत्री उपेन्द्र गुप्ता, भावलखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष वीरपाल सिंह, तिलहर ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश गंगवार, कटरा-खुदागंज ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सिंह, पुवायां ब्लॉक मंत्री विनोद कश्यप, तिलहर ब्लॉक मंत्री संजीव गंगवार, ददरौल संगठन मंत्री लावण्य मिश्रा, जिला कार्यकारिणी सदस्य आदित्य सिंह,विनीत गंगवार, अमित भटनागर, मदनापुर मीडिया प्रभारी शिवम शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ