Ticker

6/recent/ticker-posts

बहराइच : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मांग पर कार्यालय में ज्वाइनिंग की तिथि से ही नवनियुक्त 69000 बैच के शिक्षकों के वेतन एवं एरियर का होगा भुगतान

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जनपद- बहराइच की मांग पर 69000 बैच के नवनियुक्त शिक्षक/शिक्षिकाओं की प्रथम नियुक्ति तिथि कार्यालय- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बहराइच में उनकी ज्वाइनिंग डेट को ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बहराइच द्वारा स्वीकार किया गया। बी.एस.ए. कार्यालय में ज्वाइनिंग की तिथि से ही नवनियुक्त 69000 बैच के शिक्षक/शिक्षिकाओं के वेतन एवं एरियर का भुगतान होगा।

आज दिनांक 14 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जनपद - बहराइच के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष- आनन्द मोहन मिश्र के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बहराइच से मिलकर 69000 बैच के नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के उपरांत कार्यालय - जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बहराइच में उनकी ज्वाइनिंग की तिथि से ही उनकी सेवा अवधि को स्वीकार किए जाने तथा उसी तिथि से उनके वेतन एवं एरियर का भुगतान किए जाने एवं बी.एस.ए. कार्यालय में ज्वाइनिंग तिथि को ही उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि मानते हुए सेवा पंजिका में अंकित किए जाने की मांग रखी एवं इस हेतु पत्र सौंपा।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व दिनांक 19 मई 2021 को भी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच द्वारा यह मांग पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बहराइच के समक्ष रखी जा चुकी थी।

जिला महामंत्री- उमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बहराइच को अवगत कराया गया कि नियमानुसार बी.एस.ए. कार्यालय में शिक्षकों की जॉइनिंग की तिथि को ही उनकी वास्तविक नियुक्ति तिथि माना जाना चाहिए। जिस को स्वीकार करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने पटल सहायक को इस आशय का पत्र तत्काल जारी करने का आदेश दिया।

प्रथम नियुक्ति तिथि के इस प्रकरण को लेकर 69000 बैच के नवनियुक्त शिक्षक काफी परेशान थे। इससे पूर्व विद्यालय में योगदान तिथि को ही उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि के रूप में माना जा रहा था। इस आदेश से जनपद के लगभग 900 नवनियुक्त शिक्षकों को सेवा अवधि एवं एरियर का लाभ होगा।

वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष- आनन्द मोहन मिश्र ने शिक्षकों के बकाया एरियर भुगतान की मांग, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष- पंकज कुमार वर्मा ने लंबे समय से रुके हुए सत्यापन को शीघ्र पूर्ण कराए जाने की मांग एवं जिला कोषाध्यक्ष- सगीर अंसारी ने अवशेष चयन वेतनमान के प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण की मांग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बहराइच के समक्ष रखी। उपरोक्त सभी समस्याओं के यथाशीघ्र निस्तारण का आश्वासन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बहराइच द्वारा दिया गया।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल में जिला संरक्षक- बलदेव प्रसाद पाण्डेय, जिला महामंत्री- उमेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष- सगीर अंसारी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष- पंकज कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष- अरुण कुमार अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष- सैयद सुरूर अख्तर, जिला उपाध्यक्ष- रूपाली सरन श्रीवास्तव, जिला संयुक्त मंत्री- प्रतिमा पांडेय, जिला मंत्री- बृजेंद्र  मिश्र, जिला मंत्री- चंद्रेश राजभर, संयोजक तजवापुर- आशीष कुमार शुक्ल, सहसंयोजक तजवापुर- मृत्युंजय शुक्ल एवं संयोजक फखरपुर- घनश्याम मिश्र आदि उपस्थित रहे।








    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ