Ticker

6/recent/ticker-posts

रायबरेली : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की वर्चुअल बैठक संपन्न


रायबरेली। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश जनपद रायबरेली की वर्चुअल बैठक जिला अध्यक्ष/प्रदेशीय संगठन मंत्री (प्रा०संवर्ग) शिव शंकर सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला इकाई की बैठक का संचालन जिला महामंत्री संजय कनौजिया द्वारा किया गया। बैठक का तकनीकि संचालन आशीष प्रताप सिंह IT प्रमुख शाखा महराजगंज ने करते हुए जिला महामंत्री को आमंत्रित किया,तत्पश्चात जिला महामंत्री द्वारा एजेण्डा प्रस्तुत कर चर्चा हेतु सदस्यों/ पदाधिकारियों से चर्चा का आग्रह किया। जिस पर विभिन्न ब्लाक इकाइयों के द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । 


बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों /शिक्षकों द्वारा निम्नलिखित विषयों/समस्याओं को उठाते हुए संगठन से उनका निराकरण कराये जाने की अपेक्षा की गई :----
1-  चर्चा की शुरुआत दिवंगत शिक्षक साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं उनके परिवारों के सहायतार्थ संगठन का "शिक्षक आपदा कोष" बनाए जाने अथवा TSCT/पहल की भांति सहायता राशि उपलब्ध कराने संबंधी समस्त बिंदुओं पर चर्चा/सुझाव जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह जी द्वारा दिया गया।  इस विषय पर कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जी व अनुराग मिश्रा जी,पंकज सिंह जी ने अपने अपने विचार व्यक्त किया।
2- अंतर्जनपदीय शिक्षकों के वेतन भुगतान सहित अन्य समस्याओं के संदर्भ में अंतर्जनपदीय शिक्षक अमित सिहं चौहान जी, अंकित रस्तोगी जी एवं वंदना द्विवेदी जी ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। जिला सह संगठन मंत्री मधुकर सिंह ने अंतर्जनपदीय शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु संगठन के प्रयासों की जानकारी दी और आश्वस्त किया कि जिन शिक्षकों का वेतन विभिन्न कारणों से अब तक नहीं आया है, संबंधित शिक्षकों का वेतन भुगतान अतिशीघ्र कराया जाएगा।
3- नवीन शिक्षक संकुल का चयन एवं ए आर पी नवीनीकरण के संदर्भ में शासनादेश में उल्लिखित प्रावधानों के अनुपालनार्थ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर आदेश जारी कराए जाने के संबंध में जिला महामंत्री संजय कनौजिया एवं मीडिया प्रभारी महाराजगंज आलोक सिंह ने विषय रखा।
4- कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह एव आनन्द प्रताप सिंह सलोन अध्यक्ष ने 69000 शिक्षकों के वेतन भुगतान,लेखा कार्यालय की मनमानी,GIS कटौती पर विस्तार से चर्चा कर बैठक में संगठन का पक्ष एवं समस्याओं अति शीघ्र के निस्तारण का भरोसा भी दिलाया।
5- योगेंद्र यादव ब्लॉक महामंत्री सताव एवं आलोक सिंह ने एनपीएस कटौती तथा सरकार के अंशदान को समय से शिक्षकों के खाते में लेखा कार्यालय द्वारा प्रेषित न किए जाने का विषय उठाया।
     मधुकर सिहं ने उक्त समस्याओं का निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों से मिलकर संगठन द्वारा कराए जाने का आश्वासन दिया।
6- अनूप सिंह अध्यक्ष हरचंदपुर एवं जिला मंत्री संदीप सिंह द्वारा विकास क्षेत्र हरचंदपुर व सलोन के शिक्षकों के बकाया देयक बिल BEO कार्यालय एवं लेखा कार्यालय में कई महीनों से लम्बित रहने का विषय उठाया गया।
7- आशुतोष मौर्या अध्यक्ष जगतपुर ने शिक्षकों के निलंबित एवं कतिपय शिक्षकों की बहाली प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ किए जाने का विषय उठाया और यह मांग किया कि संबंधित शिक्षकों की समस्याओं अतिशीघ्र निस्तारित कराया जाये।
8- जिला सोसाइटी में शिक्षकों के सम्मुख आने वाली अनेक समस्याओं का उल्लेख  शिवगढ़ से अवधेश कुमार ने किया जिसका निस्तारण कराने का दायित्व जिला आडिटर जयकरन जी को सौंपा गया।
 अन्तर्जनपदीय शिक्षिक श्रीमती विमला यादव जी,वन्दना द्विवेदी जी,अनुराग मिश्रा जी,अंकित रस्तोगी जी द्वारा रा०शै०महासंघ के शिक्षक हित के लिए सदैव संकल्पित रहने की सराहना किया।
  ततपश्चात जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह द्वारा 5 जून को सम्पन्न प्रांतीय बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला स्तरीय व ब्लाक मीडया समूह के सशक्तीकरण,ट्विटर व फेसबुक पेज संगठन के नाम से न चलाने,संगठन में शिक्षिकाओं की भागीदारी बढ़ाने,दिवगंत शिक्षक साथियों के नाम पर पौधा रोपण विद्यालय/ ब्लाक/ आवास के सामने करने,उपस्थित न रहने वाले पदाधिकारियों से कारण जानने,गतवर्ष की सदस्यता समीक्षा व वर्तमान वर्ष की सदस्यता लक्ष्य बढ़ाने,जुलाई माह में जिला इकाई के निर्वाचन सहित अन्य सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर संगठन को मजबूत करने का आहवान किया।
        अतं में अमित सिंह चौहान जी द्वारा शांतिपाठ कर दिवगंत शिक्षकों के प्रति ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसी पश्चात अध्यक्ष की अनुमति पश्चात बैठक सम्पन्न घोषित हुई।
इस बैठक में प्रियंवदा पाण्डेय,सुमन लता,राजीव शुक्ला, शाश्वत बाजपेई,अजय शुक्ला,सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव,रणविजय सिंह चौहान ,शफीकुर्रहमान,रामेश्वर नाथ, ,आशीष त्रिवेदी, दिनेश सिंह,वेद प्रकाश यादव,रामबाबू शर्मा,अनूप सिंह,राहुल त्रिवेदी,राजेश द्विवेदी,राममहेश आचार्य, संजीवमौर्य,महेन्द्र सिंह,अभिषेक कुमार,मो०वसीम अदि शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ