Ticker

6/recent/ticker-posts

रायबरेली : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश शाखा महाराजगंज जनपद रायबरेली की आनलाइन बैठक ब्लॉक अध्यक्ष मधुकर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न

📌 राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ  शाखा महाराजगंज की वर्चुअल बैठक में 20 शिक्षिकाओं सहित कुल 67 शिक्षकों द्वारा संगठनात्मक विषयों व शिक्षकों से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार विमर्श कर निम्नलिखित प्रस्ताव पास किया :---

➡️आनलाइन बैठक से पूर्व कोविड-19 की भीषण त्रासदी के इस दौर में विशेष रूप से ब्लॉक इकाई को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसमें श्रीमती बृजेश कुमारी श्रीवास्तव जी एवं शंकर बक्श सिंह जी अब हमारे बीच नहीं रहे, उनके आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
 ➡️पंचायत निर्वाचन में कोविड-19 महामारी से संक्रमित होने के उपरांत दिवंगत हुए शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की स्मृति में प्रत्येक ब्लॉक इकाई पौधरोपण का कार्य BRC अथवा विद्यालय में करेगी पौधे की सुरक्षा हेतु ट्रीगार्ड का व्यय ब्लॉक इकाई वहन करेगी।
➡️जिले की बैठक के निर्देशों के क्रम में ब्लॉक इकाई संगठन में चार सदस्यीय मीडिया प्रकोष्ठ का गठन किया जाना का प्रस्ताव पारित किया।
➡️संगठन की सदस्यता वर्ष 2021-22 का सदस्यता लक्ष्य निर्धारित करना। तीन सदस्यीय सदस्यता समिति में  आलोक द्विवेदी को सदस्यता प्रमुख तथा सरोज कुमार एंव श्रीकांत यादव को सह सदस्यता प्रमुख नियुक्त का प्रस्ताव पास किया गया ।
➡️ब्लाक कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने के कारण कार्यकारिणी के निर्वाचन पर विचार विमर्श कर जिला इकाई को निर्वाचन कराने का प्रस्ताव भेजा गया ।
➡️संगठन के गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन व शिक्षक सम्मान समारोह जुलाई माह के अन्तिम सप्ताह में आयोजित किए जाने का प्रस्ताव किया गया।
➡️सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर से अधिक से अधिक शिक्षकों को जोड़ना  जिससे  प्रदेश द्वारा  ट्विटर पर  चलाए जाने वाले अभियान में अधिक से अधिक शिक्षकों भागीदारी  हो सके और अभियान को सफलता मिले, इसके लिए संगठन का प्रत्येक सक्रिय सदस्य/पदाधिकारी ट्विटर पर 10 शिक्षकों को अकाउंट बनाते हुए संगठन से जुड़ेगा ।
➡️शिक्षिकाओं को संगठन में अधिक से अधिक भागीदारी दिए जाने के संबंध में तथा नवीन शिक्षकों को संगठन से जोड़ने के संबंध में विचार विमर्श कर कार्य योजना बनाने के लिए श्रीमती विमला यादव, रचना शाक्य व मधुबाला जी को दायित्व दिया गया।
➡️विकास क्षेत्र में शिक्षकों की विभिन्न विभागीय समस्याएं यथा  मानव संपदा पर सर्विस बुक में अंकन, उपार्जित अवकाश, चयन वेतनमान, वेतन बहाल कराना, अवशेष देयको का भुगतान आदि के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी महाराजगंज को पत्र के माध्यम से अवगत कराना तथा नियत समय सीमा में कार्य संपादित कराना।
➡️पंचायत निर्वाचन 2021 मैं निर्वाचन ड्यूटी उपरांत दुर्घटनाग्रस्त अनुदेशक श्री राम जी पूर्व माध्यमिक विद्यालय मऊ गरबी तथा दिवंगत शिक्षक/शिक्षा मित्र  के आश्रितो को सहायता राशि के सम्बन्ध में विचार विमर्श।
➡️ "शिक्षक आपदा कोष" के गठन पर विचार विमर्श व नियम हेतु तीन सदस्य आपदा कोष निर्माण समिति का गठन आलोक सिंह, विनोद कनौजिया एवं शिल्पी गुप्ता के नेतृत्व में किया गया।
➡️   कोविड 19 की तीसरी लहर के कारण छात्रों के लिए विद्यालय न खुलने पर  पढ़ाई के नुकसान की भरपाई हेतु संगठन के सदस्य शिक्षकों द्वारा क्या अतिरिक्त प्रयास के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ  की संकल्पना  "मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ" को लागू करने की कार्यनीति पर कार्य करना।
➡️ संगठनात्मक विषयों के कार्य विभाजन एवं दायित्व निर्धारण व जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु आशीष प्रताप सिंह, पंकज सिंह मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में समिति का गठन किया गया।
 ✍️ आज की बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता चौधरी, जिला ऑडीटर जयकरन, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष खलील मुहम्मद, स्वाती प्रजापति, सुमनदेवी वर्मा, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, धीरेन्द्र सिंह, विवेक शास्त्री, संजीव बाजपेई, सुशील मिश्रा,शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अमितसोनी, मंजूदेवी, उपेन्द्र सिंह, ऊषा, सोनी वर्मा, राजरानी, रामलखन, अंजूदेवी, नीतू यादव, शैलजा जी, अनीता मौर्या आदि उपस्थित रहे।.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ