Ticker

6/recent/ticker-posts

सोनभद्र : बेसिक शिक्षा मंत्री से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

आज दिनांक 22/5/2021 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रा.संवर्ग सोनभद्र का एक प्रतिनिधिमंण्डल जिलासहसंयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी व सहसंयोजक इन्दूप्रकाश सिंह की अगुवाई मे प्रभारीमंत्री / बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीशचंद्र द्विवेदी से सर्किटहाउस सोनभद्र मे मिल कर उनके पूर्व मे दिये गये बयान पर ऐतराज जताते हुए  कोरोनाकाल मे सम्पन्न त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 में दिवगंत शिक्षकों के अनुकम्पाराशि , मृतक आश्रित नियुक्ति व अन्य समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सोंपा। उन्होंने ने मांग की कि शीघ्र ही दिवंगत शिक्षक/शिक्षिकाओं के आश्रितों को उनकी योग्यतानुसार नौकरी दी जाय। कोरोना काल मे कालकवलित भाई बहनो के परिवारों को पूर्ण आर्थिक सुरक्षा प्राप्त कराते हुए उनके समस्त देयकों को शीघ्र दिया जाय । हम सभी उन्हें किसी भी परिस्थिति मे बेसहारा नहीं छोड़ सकते। दुसरी प्रमुख मांग के रूप मे ,शपथ पत्र के आधार पर  जिस प्रकार स्नातक व प्रशिक्षण वालों का वेतन लगाया जा रहा है उसी आधार पर हाईस्कूल, इण्टर  के सत्यापन न होने वाले नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन लगाया जाय। तीसरी मांग की गई कि एनपीएस कटौती धारकों को भी लेखा पर्ची दिया जाय । एनपीएस कटौती धारक शिक्षक साथियों को पता ही नही चल पा रहा है कि उनका पैसा कहां जा रहा है और सरकारी अंशदान का भी पता नही चल पा रहा है। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डा. सतीशचन्द्र द्विवेदी ने तत्काल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी समस्याओं को निस्तारित करने का आश्वासन दिया। कहा कि शिक्षकों की सभी परेशानियों पर सरकार संवेदनशील है और शिक्षकों के साथ है।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघप्रा.संवर्ग  की जिलाईकाई इस महामारी मे भी हर शिक्षक व उनके हर समस्या के समाधान के लिए कदम से कदम मिला कर खड़ी है चाहे वह शिक्षक शिक्षामित्र अथवा अनुदेशक या अन्य कर्मचारी ही क्यों न हों।









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ