Ticker

6/recent/ticker-posts

वाराणसी : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चोलापुर इकाई गठित










दिनांक 3 दिसम्बर 2020 को सारनाथ स्थित होटल बुद्धा इंटरनेशलन के कम्पाउणड में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) जनपद वाराणसी के बैनर तले शिक्षा एवं शिक्षार्थी के उन्नयन में  शिक्षकों की भूमिका विषयक गोष्ठी तथा चोलापुर ब्लाक की इकाई के गठन का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद वाराणसी के जिला संयोजक शशांक कुमार पाण्डेय "शेखर" ने संचालन सहसंयोजक सत्यप्रकाश पाल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार ने किया |
आज के उपरोक्त विषयक संगोष्ठी में अध्यक्ष के रूप में अपनी बात रखते हुए शशांक कुमार पाण्डेय ने कहा कि कोविड 19 के कारण महीनों से विद्यालय बंद होने के कारण छात्रों की शिक्षा का बहुत नुक्सान हुआ है परंतु शिक्षकों की प्रतिबद्धता ने उन्हें आनलाइन शिक्षा एवं मोहल्ला क्लास का विकल्प उपलब्ध कराकर उनको शिक्षा से जोड़े रखने का प्रयास किया जिससे छात्रों को अपनी शिक्षा में हुए व्यवधान की भरपाई करने का अवसर मिला |शिक्षक ही एकमात्र वह व्यक्ति हैं जो शिक्षा एवं शिक्षार्थी के बीच में कड़ी का काम करता है उसकी संवेदनशीलता,सहृदयता और आत्मीयता की वजह से ही छात्रों में शिक्षा के प्रति रूझान पैदा होता है और संस्कारों का विकास होता है |एक अच्छा शिक्षक ही अपनी शिक्षा से देश को एक अच्छा नागरिक देता है जिससे किसी भी राष्ट्र का उन्नयन होता है इसलिए शिक्षकों को विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में भी अपने छात्रों में संस्कार एवं शिक्षा का बीजारोपण करना चाहिए क्योंकि देश को तभी अच्छा नागरिक मिल सकता है |

 आज के उपरोक्त विषयक गोष्ठी के बाद सर्वसम्मति से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग जनपद वाराणसी की चोलापुर ब्लाक इकाई का गठन किया गया जिसमें अनिल कुमार को संरक्षक, उपेन्द्र नाथ पाण्डेय को अध्यक्ष,जया श्रीवास्तव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, योगेश कुमार यादव को उपाध्यक्ष, जगदीश वर्मा को कोषाध्यक्ष, आशुतोष पाण्डेय को महामंत्री, जितेंद्र सिंह को संगठन मंत्री,शिवमोहन गोंण्ड को ब्लाक मंत्री बनाया गया |
आज के कार्यक्रम में जिला संयोजक शशांक कुमार पाण्डेय "शेखर",सह संयोजक सत्यप्रकाश पाल,ज्योतिप्रकाश गुप्ता, दिनेश वर्मा, धर्मेन्द्र यादव,शर्मेन्द्र जायसवाल,उपेन्द्र नाथ पांडेय,जया श्रीवास्तव,डिम्पल सोनी,सारिका सिंह,पूनम यादव,वंदना पांडेय, जितेंद्र सिंह, आशुतोष पाण्डेय, जगदीश वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकायें उपस्थित थे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ