Ticker

6/recent/ticker-posts

सीतापुर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने किया शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन, रामपुर मथुरा में ब्लाक इकाई का हुआ गठन

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सह मीडिया प्रभारी सन्तोष सिँह ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मण्डल अध्यक्ष श्री महेश मिश्रा जी की अध्यक्षता में रामपुर मथुरा ब्लाक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सीतापुर द्वारा शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया साथ ही संयोजक श्री शिव कुमार दुबे व राजीव कुमार मिश्रा के सहयोग से ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया। श्री विनायक मिश्र को अध्यक्ष, आदित्य त्रिवेदी को कार्यकारी अध्यक्ष, मनीष सिँह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, योगेंद्र प्रताप सिँह को महामंत्री, अजीत कुमार सिँह को कोषाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया। मण्डल अध्यक्ष महेश मिश्रा जी ने नवीन कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं व महासंघ का परिचय देते हुए यह बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की पहल पर प्रत्येक कलेंडर वर्ष में शिक्षकों को एक उपार्जित अवकाश प्रदान करने का आदेश शिक्षा निदेशक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्गत किया जा चुका है, मण्डल अध्यक्ष ने यह विश्वास दिलाया कि किसी भी शिक्षक के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षक हितों को ध्यान में रख के कार्य करता है व आगे भी करता रहेगा। संगोष्ठी में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष मनोज गौड़, जिला मंत्री संजीव रावत, जिला मीडिया प्रभारी देवर्षि प्रताप सिंह, जिला सह मीडिया प्रभारी सन्तोष सिँह, जिला मंत्री शशिबाला सुमन व राजेन्द्र शुक्ला, जिला संयुक्त मंत्री राजेश सिंह व पंकज शुक्ला, बिसवां महामंत्री रोहित वर्मा, नरेन्द्र मौर्य आदि मौजूद रहे।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ