ललितपुर : - राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 जनपद ललितपुर के प्रतिनिधि मंडल ने मंडल अध्यक्ष - पं०अरविंद तिवारी एवं जिलाध्यक्ष - रविकांत ताम्रकार के संयुक्त प्रतिनिधित्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर - श्री रामप्रवेश से मुलाकात कर शिक्षकों की निम्नलिखित लम्बित समस्याएं अविलंब निस्तारित करने की मांग की।
1 - अनलॉक फेज - 4 में मान0 मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के आदेशानुसार समस्त स्कूल, कॉलेज एवम शैक्षिक संस्थान 30 सितंबर 2020 तक पूर्णत: बंद रखे गए हैं एवं 21 सितंबर 2020 के बाद 50% शिक्षक / कर्मचारियों को बुलाने पर विचार करने के निर्देश दिए गए हैं
किंतु 01 जुलाई 2020 से शिक्षकों द्वारा नियमित विद्यालय खुलवाये जा रहे हैं जिससे दर्जनों शिक्षक Covid -19 महामारी से संक्रमित हो गए व उनके परिवार के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है
अतः अनलॉक फेज - 4 के क्रम में मान0 मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के निर्गत शासनादेश के अनुपालन में शिक्षकों की कोविड-19 महामारी से सुरक्षा की जाए।
2 - माह - नवंबर , दिसंबर 2019 में मेडिकल अवकाश पर रहने वाले शिक्षकों के लंबित रखे गए वेतन अवशेषों का अविलंब भुगतान किया जाए ।
3 - शासन के आदेशानुसार निशुल्क पाठ्य पुस्तकों को रूट चार्ट तैयार कर विद्यालय दर विद्यालय भिजवाया जाए व शिक्षकों द्वारा संकुल केंद्रों से पुस्तकों के उठान पर व्यय की गई धनराशि का अविलंब भुगतान किया जाए ।
4 - शासनादेश के अनुपालन में योग्यताधारी शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित कर निष्पक्ष प्रक्रिया के तहत जिला स्काउट मास्टर एवं जिला व्यायाम शिक्षक के पद पर नियुक्ति की जाए।
5 - शासनादेशानुसार शिक्षकों के मुख्यालय कार्यालयो में बैठकर विभागीय कार्य करने एवं कार्यालयो में बैठने पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा स्कूल समय में एवं स्कूल समय उपरांत कार्यालयो में बैठने वाले शिक्षकों अनुदेशकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए।
6 - शिक्षकों के उपार्जित अवकाशो को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जाए ।
7 - आयकर वर्ष 2019 - 20 के फार्म - 16A शिक्षकों को अध्यावधि तक प्राप्त नहीं कराये गए हैं अतः फार्म 16A शिक्षकों को अविलंब उपलब्ध कराए जाएं।
8 - सत्र 2019 - 20 की प्राथमिक विद्यालयो में वितरित की गई ड्रेस के द्वितीय सैट की धनराशि का अविलम्ब शिक्षकों को भुगतान किया जाए।
9 - शिक्षकों के कार्यालयों में वर्षों से मनमर्जी से लंबित रखे गए चयन वेतनमानो को अविलम्ब स्वीकृत कर निर्धारण किया जाए।
10 - कायाकल्प की संबंधित सूचनाओं की जानकारी हेतु किए जा रहे निरीक्षणों में केवल का कायाकल्प से संबंधित सूचनाओं को ही अपडेट किया जाए। निरीक्षण के समय शिक्षकों को कदापि प्रताडित नही किया जाए।
11 - शासनादेश के अनुपालनार्थ शिक्षकों का वेतन प्रत्येक माह की 1 या 2 तारीख तक आवश्यक रूप से भुगतान किया जाए एवं विलम्ब करने वाले लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
12 - शासनादेश व विभागीय आदेशों के अनुपालनार्थ शिक्षकों , अनुदेशकों की अस्थाई ड्यूटियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर उन्हें मूल विद्यालय जाए।
13 - मान0 जिलाधिकारी महो0 के आदेशानुसार अन्य जनपदों से आने जाने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों , कर्मचारियों व शिक्षकों से ही अप डाउन नहीं करने का शपथ पत्र लिया जाए, जनपद में निवासरत शिक्षकों से शपथ पत्र कदापि नहीं लिया जाए।
14 - शासनादेश , वित्तीय नियमों एवं माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालनार्थ किसी भी शिक्षक / कर्मचारी का मासिक वेतन तब तक नहीं रोका जा सकता है जब तक उस शिक्षक द्वारा कोई संगीन जुर्म या अपराध ना किया गया हो तथा उसका अपराध सिद्ध होकर उसे न्यायालयी सजा ना मिली हो तथा जुर्म या अपराध सिद्ध होने उपरांत उस शिक्षक के वेतन रोकने की स्वीकृति / संस्तुति मान0 शिक्षा निदेशक बेसिक से प्राप्त की जाती है किंतु बेसिक शिक्षा कार्यालय द्वारा मनमर्जी मुताबिक शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाता है जो पूर्णत: गलत व अनुचित है जिससे शिक्षकों के परिवार को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ता है अतः किसी भी शिक्षक का मासिक वेतन कदापि नहीं रोका जाए।
15 - शासनादेशों का खुला उल्लंघन कर ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मी , कभी भी विद्यालय में उपस्थित होकर किंचित मात्र भी सफाई का कार्य नहीं करते है जिससे जनपदों के विद्यालयो में भारी गंदगी व्याप्त है।
अतः विद्यालयो की प्रतिदिन नियमित साफ सफाई हेतु सफाई कर्मियो को निर्देशित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मचारियों की दैनिक उपस्थिति की मासिक आख्या विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की संस्तुति उपरांत ही सफाई कर्मियों का वेतन आहरित किया जाए एवं सफाई कर्मियों की दैनिक उपस्थिति पंजिका विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के समक्ष रखी जाये।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष- अरविंद तिवारी, जिलाध्यक्ष - रविकांत ताम्रकार , जिला कोषाध्यक्ष - कैलाशचंद्र राणा , जिला संयुक्त महामन्त्री - अनिल सिंह , जिला मंत्री - अनिल शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष तालबेहट - देशभक्त चतुर्वेदी , ब्लाक मंत्री तालबेहट - दशरथ सिंह , ब्लाक अध्यक्ष जखौरा - अविनाश श्रीवास , ब्लाक अध्यक्ष वार - संतोष राठौर, ब्लाक मंत्री वार - वीर सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें