Ticker

6/recent/ticker-posts

बाढ़ पीड़ितों की मदद को आंगे आया राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, कालपी व कदौरा ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित ग्रामों में पहुंचकर वितरित की राहत सामग्री





कदौरा/कालपी। बाढ़ के कारण हुई तबाही से कदौरा व महेवा ब्लॉक के ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है। संकट के समय में संवेदनाएं जगती हैं तो हर जिम्मेदार व्यक्ति  मदद के लिए दौड़ पड़ता है।

इसी भावना से अभिभूत होकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला व ब्लॉक कार्यकारिणियों के पदाधिकारी व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जिला महामंत्री प्रदीप सिंह चौहान, जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद व का0 जिलाध्यक्ष इलयास मंसूरी के संयुक्त नेतृत्व में कदौरा ब्लॉक के बाढ़ पीड़ित ग्राम पाली व महेवा ब्लॉक के बाढ़ पीड़ित ग्राम हीरापुर पहुंचकर बाढ़ की विभीषिका में सब कुछ गंवा चुके ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए एवं भूखे पेटों को भरने के लिए साथ मे ले जाई गयी राहत सामग्री को अंतिम पीड़ित व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया।
बाढ़ में अपना सब कुछ गंवा चुके ग्रामीणों से जब राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी मिले और  पीड़ितो के दर्द को महसूस किया एवं दाने-दाने को मोहताज हो चुके लोगों की मदद के लिए पहुंचे इन देवदूतों को देखकर उनकी आंखें छलक उठीं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने बाढ़ पीड़ितों को विश्वास दिलाया कि वो प्रशासन के समक्ष उनकी समस्याओं को रखकर सरकारी मदद की गुहार लगाएंगे।
इस अवसर पर हीरापुर ग्राम प्रधान सुकरतिन, प्रधान प्रतिनिधि हरीबाबू निषाद फौजी, कदौरा ब्लॉक अध्यक्ष रामाकांत व्यास, जालौन ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, डकोर ब्लॉक अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, महेवा ब्लॉक अध्यक्ष बद्री प्रसाद झा, ब्लॉक मन्त्री कदौरा राकेश कुमार, ब्लॉक मंत्री महेवा उमेश कुमार, ब्लॉक संरक्षक कदौरा राजदेवर, जिला संयुक्त मंत्री इनामुल्ला अंसारी, ब्लॉक संगठन मंत्री कदौरा आशीष कुमार, जिला संगठन मंत्री प्रतिनिधि गोविंद सिंह कुशवाहा, अवनींद्र कांत गौतम, अर्जुन सिंह, दिनेश पटारिया, दिलीप, मुकेश, बृजेन्द्र शुक्ला, लक्ष्मण प्रसाद निषाद, परमानन्द, विजय तिवारी, शिवेन्द्र श्रीवास्तव, राजेन्द्र वर्मा, अंजनी, अनुराधा, रामसिंह, रामसनेही, रनवीर, रघुवीर, रामप्रसाद आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ