Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच समिति ने की जांच, अध्यापकों के लिए गए बयान व साक्ष्य देखे

खण्ड शिक्षा अधिकारी जालौन द्वारा अध्यापकों के शोषण, सरकारी धन के गबन व भ्रष्टाचार से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला....
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जालौन की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच समिति ने की जांच...........
 अध्यापकों के बयान लिए गए तथा साक्ष्य देखे गए
जालौन (उरई)। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जालौन द्वारा लगाए गए खण्ड शिक्षा अधिकारी पर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने तथा पद का दुरुपयोग कर सरकारी धन में भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने आज कन्या प्राथमिक विद्यालय काशीनाथ तथा प्राथमिक विद्यालय फर्दनावीस के रिकार्ड को खंगाला तथा अध्यापक के लिखित बयान लिए हैं।
खण्ड शिक्षा अधिकारी डा. विनोद कुमार गौतम पर पद एवं प्राधिकार का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने तथा प्रति माह लाखों रूपए कमाने का आरोप राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जालौन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत, जिला मंत्री अरूण पांचाल, महामंत्री प्रदीप कुमार चौहान , कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, संघर्ष समिति के अध्यक्ष इलियास मंसूरी ने लगाया था। 27 दिसंबर 17 को जिलाधिकारी से की गयी शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने आरोपों की जांच के लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल तथा जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र की तीन सदस्यीय तीन गठित की थी। शुक्रवार की दोपहर टीम ने कन्या प्राथमिक विद्यालय काशीनाथ में जांच की गई जहां पर प्राथमिक विद्यालय हरीपुरा की तत्कालीन प्रधानाध्यापिका संतोषी देवी की वगैर अनुमति के 35 हजार रुपए हस्तांतरण कर दिया गया था। जांच टीम ने विद्यालय को प्राप्त हुए 1 लाख 75 रूपए में से विद्यालय में 70 हजार रूपए खर्च करके बनाया गया शौचालय तथा पेशाब घर को देखा। विद्यालय को प्राप्त हुए धन तथा खर्च हुए धन का पूर्ण विवरण साक्ष्य सहित सोमवार को कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश प्रभारी प्रधानाध्यापक हिमांशु पुरवार को दिए गए हैं। जांच टीम ने प्राथमिक विद्यालय फर्दनावीस में जाकर भी अभिलेखों को देखा तथा शिक्षा मित्र मीना देवी को भी अभिलेखों सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए तथा लिखित बयान लिए। जांच अधिकारी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने बताया संगठन ने 13 विन्दुओं की शिकायत की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच की जा रही है। आज अध्यापकों के बयान लिए गए हैं तथा साक्ष्य देखे गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ